साइबर अटैक से कैसे सेफ रहें.
टेक्नोलॉजी के दौर में आजकल हर काम घर बैठे आराम से हो जाता है. पैसे ट्रांसफर करने से लेकर किसी को पेमेंट करने तक लेनदेन से जुड़े काम भी अब एक क्लिक में हो जाते हैं. जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी एडवांस होती है, वैसे ही हैकर्स भी लोगों को निशाना बनाने के नए-नए तरीके इजात कर रहे है. जालसाज लोगों से उनकी जानकारी प्राप्त करके पैसे चुरा लेता है, जिसे फिशिंग कहते हैं. फिशिंग एक तरह का साइबर अटैक है, जिससे हैकर्स ग्राहक की निजी जानकारी लोता है, जैसे कि पर्सनल बैंकिग डिटेल, डेबिट कार्ड नंबर, PIN या पासवर्ड.
इन डिटेल का इस्तेमाल करके लोगों के पैसे चुरा लेते हैं. फिशिंग अटैक के लिए हैकर्स कई तरीकों का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें से एक Email है. आइए जानते हैं कि कैसे पहचानें कि ईमेल किसी फ्रॉडस्टर ने भेजा है.
(ये भी पढ़ें-Apple फैंस के लिए खुशखबरी! नया फोन आने से पहले काफी सस्ता मिल रहा है iPhone 13)
1-बात करने का अनजान तरीका या ग्रीटिंग
2-ग्रामर या स्पेलिंग में गलती.
3-Email एड्रेस, लिंक और डोमेन नाम में गलतियां
4-धमकाना, या फिर अर्जेंट मैटर पर बात कहना.
कभी न करें ऐसी गलती
1-ई-मेल पर पासवर्ड, पिन, यूजर आईडी या कोई संवेदनशील जानकारी न भेजें.
2-किसी भी ई-मेल में ‘verify your account’ या ‘login’ लिंक पर क्लिक न करें. इसके बजाय, हमेशा एक नई विंडो खोलें और किसी भी खाते में लॉग इन करने के लिए संस्थान के आधिकारिक होम पेज का इस्तेमाल करें.
3-किसी भी लिंक पर क्लिक न करें और न ही स्पैम या संदिग्ध ईमेल में अटैचमेंट खोलें और जवाब दें.
(ये भी पढ़ें- हर SIM में क्यों होता है एक कोना कटा हुआ? बेहद दिलचस्प है वजह)
4-किसी लिंक पर क्लिक करना या स्पैम का जवाब देना आपकी ई-मेल आईडी को वेरिफाई कर सकता है और भविष्य में इस तरह के और प्रयासों को प्रोत्साहित कर सकता है.
ऐसे मेल का पता लगाने के बाद आपको क्या करना चाहिए:
मूल प्राधिकारी/संगठन को संदिग्ध ई-मेल की रिपोर्ट करें.
अटैचमेंट खोलते समय सावधानी बरतें.
एंटी-वायरस और फायरवॉल प्रोग्राम इंस्टॉल करें
Credit/Debit के स्टेटमेंट लगातार चेक करते रहें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cyber Attack, Google, Tech news, Tech news hindi, Tips and Tricks
अमेरिका की बिजनेस वुमन पुतिन को भेजेंगी न्यूड पिक, अगर करेंगे ये काम... जानिए कौन है ये मॉडल
PHOTOS: आश्चर्य! जहां माता सीता ने दी अग्निपरीक्षा वहां बना गर्म जल कुंड, चारो ओर राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न का शीतल जल कुंड
5 खूबसूरत क्रिकेटर, जिन पर फिदा हो जाती थीं हीरोइनें भी, 4 ने उन्हीं के साथ बसा लिया घर