होम /न्यूज /तकनीक /नया अकाउंट खुलवा लें, लोन ले लें....टेलिमार्केटिंग कॉल्स से 2 तरीकों से छुड़ाएं पीछा, बेकार की कॉल्स हो जाएंगी ब्लॉक

नया अकाउंट खुलवा लें, लोन ले लें....टेलिमार्केटिंग कॉल्स से 2 तरीकों से छुड़ाएं पीछा, बेकार की कॉल्स हो जाएंगी ब्लॉक

स्पैम कॉल्स से हैं परेशान?(फोटो- Tech2)

स्पैम कॉल्स से हैं परेशान?(फोटो- Tech2)

Block Telemarketing Calls: स्मार्टफोन ने हमारी जिंदगी को काफी आसान बनाया है लेकिन अनचाही स्पैम कॉल्स और एसएमएस ने हमारी ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

अब अनचाहे Call और Messages से मिलेगी मुक्ति
इन 2 तरीकों से तुरंत करें ब्लाक
बेकार की कॉल्स हो जाएंगी ब्लॉक

नई दिल्ली. देश में अनचाही फोन कॉल या एसएमएस से अधिकतर आबादी परेशान है. लोकल सर्कल्स के ताजा सर्वे में पता लगा है कि सर्वे में शामिल 64 फीसदी भारतीयों को रोज 3 या इससे ज्यादा स्पैम कॉल आया करती हैं. टेलिमार्केटिंग कॉल्स ने के चलते कई बार अहम कॉल भी मिस हो जाती है. ऐसे में आज हम आपको इससे बचने के 2 तरीके बताएंगे.

Do Not Call रजिस्टर करें-
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने नेशनल कस्टमर प्रीफरेंस रजिस्टर (NPCR) लॉन्च किया है जो बेकार की कॉल्स को ब्लॉक करता है. इसके जरिए आपको टेलिमार्केटर्स कॉल से निजात मिल सकती है. डीएनडी (DND) को एक्टिवेट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-

      • सबसे पहले मैसेज में जाएं और फिर कंपोज मैसेज पर क्लिक करें. यहां अब आपको लिखना है START और इसे भेजें 1909 पर सेंड कर देना है. इस लिस्ट के साथ कोड्स भी मौजूद होंगे.
      • आपको मैसेज का रिप्लाई कोड के साथ करना होगा जिसे भी आप ब्लॉक करना चाहते हैं.
      • 24 घंटे के अंदर आपके फोन पर DND एक्टिवेट हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- ट्विटर यूजर्स के लिए बुरी खबर, 1 अप्रैल ब्लू टिक हटाएगी कंपनी, सभी को करना होगा भुगतान

स्पैम कॉल्स को मैनुअली भी कर सकते हैं ब्लॉक
एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स कॉल टैब पर जाएं. फिर कॉन्टैक्ट को टैप और होल्ड करें. फिर रिपोर्ट और ब्लॉक कर दें. वहीं आईफोन यूजर्स आपको सबसे पहले Phone ऐप पर जाना होगा. इसके बाद Recent पर जाना होगा. फिर ‘i’ ऑप्शन पर टैप करें और Block This Caller पर टैप करना होगा.

Tags: Fake Call, Tips and Tricks

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें