WhatsApp पर आसानी से बदलें भाषा.
WhatsApp Tips And Tricks: वॉट्सऐप ग्राहकों के लिए कई तरह की सुविधा पेश करता है, जिससे कि यूज़र्स को चैटिंग में काफी आसानी हो जाती है. वॉट्सऐप आए दिन अपनी ऐप में अपडेट भी पेश करता रहता है, जिससे कि इसमें नए-नए फीचर्स भी जुड़ते रहते हैं. वॉट्सऐप का इस्तेमाल तो हम काफी समय से कर रहे हैं लेकिन बहुत कम लोगों को ये बात मालूम होगी कि ऐप पर भाषा बदलने का भी ऑप्शन है.
वॉट्सऐप iPhone पर 40 से ज़्यादा भाषाओं में और Android पर करीब 60 भाषाओं में उपलब्ध है. WhatsApp, आपके फोन पर सेट की गई भाषा में ही काम करता है. उदाहरण के लिए, अगर आप अपने फोन की भाषा बंगाली करते हैं, तो WhatsApp की भाषा भी बंगाली हो जाती है.
Android पर कैसे इस्तेमाल करें ये Setting:-
-इसके लिए सबसे पहले फोन में WhatsApp ओपन कर लें.
-उसके बाद राइट साइड में बने तीन डॉट आइकन पर टैप करें.
-फिर स्क्रॉल डाउन करके नीचे की तरफ आए, और यहां आपको सबसे नीचे Setting का ऑप्शन मिल जाएगा.
-उस पर क्लिक करने के बाद आपको Chats के ऑप्शन पर जाना होगा.
-यहां आपको कई ऑप्शन मिलेंगे, उनमें से App Language को सेलेक्ट करें.
-अब आपके सामने कई भाषाओं के ऑप्शन आ जाएंगे. लिस्ट में से आप जिसे चाहें अपनी भाषा बना सकते हैं.
iPhone पर कैसे ऑन करें सेटिंग:-
-इसके लिए सबसे पहले Settings पर जाएं.
-फिर General पर जाएं.
-अब Language & Region पर टैप करें.
-iPhone की भाषा पर जाएं. कोई भाषा चुनें और फिर {भाषा} में बदलें पर टैप करें.
नोट:- एक बार आईफोन पर ये सेटिंग बदलने के बाद आपका आईफोन नई भाषा के साथ रिस्टार्ट हो जाएगा.
.
Brock Lesnar ने क्यों बनवाया है तलवार की निशान वाला टैटू? क्या हार बैठे थे जिंदगी की जंग, जानें क्या हुआ था
इन 5 साउथ फिल्मों ने उड़ाया था गर्दा, सालों से ऑडियंस में है क्रेज, चाहे जितनी बार देखो नहीं भरेगा मन
Rana Daggubati का बड़ा दावा, प्रभास की 'Project K' का दुनिया में बजेगा डंका, तोड़ देगी बाहुबली, RRR का रिकॉर्ड!