ब्लूटूथ के जरिए अपने AirPods को विंडो पीसी से कैसे कनेक्ट करें
नई दिल्ली. ऐपल के AirPods पूरी तरह से वायरलेस ब्लूटूथ ईयरबड हैं. इन्हे मुख्य रूप से iPhone और iPad जैसे iOS डिवाइस के लिए डिजाइन किया गया है, लेकिन AirPods विंडोज पीसी सहित अन्य डिवाइसों के साथ भी काम करते हैं. अगर आप भी AirPods का इस्तेमाल करते हैं और उन्हें अपने PC के साथ जोड़ना चाहते हैं, तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप एयरपोड्स को अपने पीसी के साथ जोड़ सकते हैं.
AirPods को एक पीसी से कनेक्ट करने के लिए अपने AirPods को केस में रखें और पीछे की तरफ छोटे बटन को तब तक दबाए रखें जब तक कि स्टेटस लाइट सफेद न हो जाए. अब अपने AirPods को पीसी की ब्लूटूथ सेटिंग में डिवाइस ऐड विंडो में दिखाई देंगे, जहां आप पेयर करने और कनेक्ट करने के लिए क्लिक कर सकते हैं.
AirPods को PC से कनेक्ट करना का तरीका
1. अपने AirPods को उनके केस में रखें और सुनिश्चित करें कि वे चार्ज हों.
2. अपने पीसी पर स्टार्ट मेन्यू से सेटिंग्स ओपन करें. यह पावर बटन के ऊपर गियर शेप का आइकन में होगा. आप स्टार्ट मेन्यू सर्च बॉक्स में सेटिंग्स भी टाइप कर सकते हैं.
3. अब डिवाइसेस पर क्लिक करें.
4. ब्लूटूथ और अन्य डिवाइस सेक्शन के टॉप पर सुनिश्चित करें कि ब्लूटूथ चालू है. दाईं ओर दिया स्विच को नीले रंग में टॉगल होना चाहिए.
5. ब्लूटूथ या अन्य डिवाइस जोड़ें पर क्लिक करें.
6. डिवाइस ऐड विंडो में जाकर ब्लूटूथ पर क्लिक करें.
7. अपने AirPods केस ओपन करें.
8. केस के पीछे स्थित छोटे बटन को दबाकर रखें, जब तक कि केस के सामने स्थित रोशनी न ऑन हो जाए.
9. अब AirPods आपके पीसी पर पेयरिंग के लिए उपलब्ध डिवाइस की सूची में दिखाई देगा.
10. यहां एयरपॉड्स पर क्लिक करें.
11. अब विंडोज एयरपॉड्स से कनेक्ट हो जाएगी और एक डिस्पले पर सक्सेस मैसेज आएगा. यहां Done कर दें.
यह भी पढ़ें- क्या Apple सस्ती पेंसिल लॉन्च करेगा? जानिए इस रिपोर्ट की सच्चाई
AirPods पीसी से कनेक्ट न होने पर क्या करें
अगर आपके AirPods पीसी से कनेक्ट नहीं हो रहे हैं, तो आप इस समस्या को कई तरीकों से हल कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि आपके एयरपोड्स चार्ज हैं, लेकिन अगर आपको फिर भी परेशानी हो रही है, तो आप अपने AirPods को रीसेट भी कर सकते हैं. इस तरह आप उन्हें चार्ज करने और उन्हें ठीक से सिंक कर सकेंगे.
पीसी में भी हो सकती है समस्या
इसके अलावला यह भी संभव है कि समस्या आपके AirPods के बजाय आपके PC से आ रही हो. यदि ऐसा है, तो विंडों troubleshooter चलाने का प्रयास करें. इसे स्टार्ट मेन्यू की सेटिंग के जरिए एक्सेस किया जाता है. यहां आप अपडेट एंड सिक्योरिटी चुन सकते हैं और उसके बाद ट्रबलशूट कर सकते हैं. इतना ही नहीं आप अन्य troubleshooters और फिर ब्लूटूथ पर क्लिक कर सकते हैं . इससे आपको समस्या को ठीक करने के लिए रेकेमेंडेशंस प्राप्त हो सकती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Apple, Tech news, Tech News in hindi
Photos: ₹7 लाख तक का टैक्स गणित समझ लिया? अब बिलकुल सरल तरीके से जानिए उससे ज्यादा वेतन पर कितना देना है कर
हूबहू ऐश्वर्या राय जैसी दिखती हैं ये ईरानी मॉडल, लगती हैं बिछड़ी बहनें, दुनियाभर में हैं खूबसूरती के चर्चे
सूर्यगढ़ पैलेस: कियारा-सिद्धार्थ यहां लेंगे फेरे! 65 एकड़ में फैला है ये किलेनुमा होटल, जानें सबकुछ