Instagram and Facebook 3D Avatar: मेटा ने भारत में फेसबुक, मैसेंजर पर अपडेटेड 3D अवतार रोल आउट किया, और दूसरी तरफ कंपनी ने इंस्टग्राम स्टोरीज़ और डायरेक्ट मैसेज पर पहली बार 3D अवतार पेश किया है. मेटा, जिसे पहले फेसबुक के नाम से जाना जाता था, विकलांग लोगों के लिए नए फेशियल शेप और असिस्टिव डिवाइस भी जोड़ रहा है.
कंपनी द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक जब आप ऐप पर अपना अवतार बनाते हैं तो आप सही चेहरे की फाचर्स, बॉडी टाइप, कपड़ों की स्टाइल, और बहुत कुछ चुन सकते हैं ताकि आप अपने आपको वर्चुअली खुद बना सकें.
अगर आप भी Facebook, Instagram पर अपना वर्चुअल अवतार बनाना चाहते हैं, तो आज हम आपको बताते हैं कि आपको किन आसान स्टेप्स को फॉलो करना है.
Facebook ऐप पर 3D अवतार कैसे बनाएं:-
Step 1: सबसे पहले अपने फोन में फेसबुक ऐप खोल लें.
Step 2: अब Menu आईकन पर टैप करें, और स्क्रोल डाउन करें, फिर See More पर क्लिक कर दें.
Step 3: अब Avatars पर टैप करें, अब आपको ये देखने का ऑप्शन दिया जाएगा कि आपका अवतार कैसा दिखता है या इसे एडिट करें.
Step 4: अब अपने अवतार को Customize करने के लिए Edit Avatar पर जाएं.
Step 5: बस अब Done पर टैप कर दें.
Instagram पर 3D अवतार कैसे बनाएं:-
Step 1: सबसे पहले फोन में इंस्टाग्राम ऐप ओपेन करें.
Step 2: अब अपनी प्रोफाइल पर जाएं, और hamburger आईकम पर टैप करें, जिसके बाद Menu आ जाएगा.
Step 3: अब Setting पर टैप करने के बाद Account पर टैप कर दें.
Step 4: अब Avatar सेलेक्ट करें, और अब आप जैसा भी दिखना चाहते हैं उस हिसाब से अपने अवतार को एडिट कर सकते हैं.
Step 5: लुक को फाइनल करने के लिए Done पर टैप कर दें.
बता दें कि आपका 3D अवतार Facebook और Instagram पर सिंक हो जाएगा. इसलिए, अगर आप फेसबुक पर अपना अवतार एडिट कर रहे हैं, तो चेंज इंस्टाग्राम पर भी दिखाई देंगे. आप मैसेंजर ऐप के जरिए भी अपने अवतार को एडिट कर सकते है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |