iPhone पर फोल्डर कैसे बनाएं
नई दिल्ली. हमारे डिवाइस में दो तरह के ऐप्स होते हैं. इनमें कुछ ऐप्स ऐसे होते हैं, जिनका इस्तेमाल हम अपनी डेली लाइफ में करते हैं, जबकि कुछ ऐप्स का इस्तेमाल हम या तो बहुत कम करते हैं या किसी खास अवसर पर करते हैं. अगर आप iPhone यूजर्स हों, तो आपका फोन ढेर सारे ऐप्स से भरा होगा. ऐसे में कई बार आपको अपने आईफोन पर ऐप्स या किसी फाइल को सर्च करने में काफी परेशानी होती है. हालांकि, आप इन ऐप्स फोल्डर बनाकर आसानी से मैनेज कर सकते हैं.
साथ ही आप फोल्डर बना कर फोल्डर का नाम भी चुन सकते हैं. इस प्रोसेस को आप
कुछ ही सेकंड में पूरा कर सकते हैं और फाइल्स को सर्च करने के झंझट से छुटकारा पा सकते हैं, तो चलिए अब आपको बताते हैं कि आप अपने आईफोन पर फोल्डर कैसे बना सकते हैं और उसका नाम कैसे बदल सकते हैं.
iPhone पर नया फोल्डर कैसे बनाएं
आईफोन पर नया फोल्डर बनाने के लिए उस ऐप के आइकन को दबाकर रखें जिसे आप किसी फोल्डर में ले जाना चाहते हैं. इसके बाद पॉप-अप मेनू में होम स्क्रीन पर दिए एडिट बटन पर टैप करें.जब आपके सभी ऐप आइकन हिलने लगें और प्रत्येक आइकन के ऊपर बाएं ओर एक छोटा ‘-‘ निशान दिखाई दे, तो ऐप को उस अन्य ऐप पर ड्रैग कर दें. उसके बाद एक फोल्डर बन जाएगा. अब दोनों एप्लिकेशन को अपने नए फोल्डर में ड्रैग करने के लिए एप्लिकेशन आइकन को होल्ड रखना बंद कर दें.
iPhone पर फोल्डर का नाम कैसे बदलें
iPhone पर फोल्ड का नाम बदलने के लिए सबसे पहले उस फोल्डर के अंदर से उस ऐप के आइकन को होल्ड करें. ऐप को उस वक्त तक होल्ड करें, जब तक कि वह शेक करना बंद न कर दे. इसके बाज आपको सभी के ऊपर बाएं हाथ में एक छोटा ‘-‘ निशान दिखाई देगा. अब आप फोल्डर के टॉप बॉक्स को एडिट कर सकेंगे. यहां आपको फोल्डर के टैप करना होगा इसके बाद आप फोल्डर का नाम टाइप कर सकते हैं.
आईफोन फोल्डर को कैसे डिलीट करें
हो सकता है किसी कारण आपको अपने द्वारा बनाए गए फोल्डर को डिलीट करना पड़े. ऐसे स्थिति में फोल्डर डिलीट करने करने के लिए आपको पने आईफोन से बस उस फोल्डर के भीतर किसी भी ऐप के आइकन को तब तक होल्ड करना होगा जब तक कि सभी ऐप शेक न होने लगें. अब आपको ऊपर की ओर बाएं कोने में एक छोटा ‘-‘ सिंबल दिखाई देगा. यहां फोल्डर के भीतर से सभी ऐप्स को एक-एक करके होल्ड करें और अपनी होम स्क्रीन पर ड्रैग करें. इस तरह फोल्डर खाली हो जाने पर वह अपने आप डिलीट हो जाएगा.
.
Tags: Apple, Apps, Iphone, Tech news, Tech News in hindi, Technology