होम /न्यूज /तकनीक /काम की बात! एंड्रॉयड/iPhone पर किसी भी डॉक्यूमेंट की PDF फाइल कैसे बनाएं, आसान है तरीका

काम की बात! एंड्रॉयड/iPhone पर किसी भी डॉक्यूमेंट की PDF फाइल कैसे बनाएं, आसान है तरीका

एंड्रॉयड फोन पर PDF कैसे बनाएं.

एंड्रॉयड फोन पर PDF कैसे बनाएं.

PDF Convert Trick: फोन से किसी भी डॉक्यूमेंट या फोटो को Android और iOS डिवाइस पर PDF में कनवर्ट करना आसान है. ढेर सारी ...अधिक पढ़ें

PDF Convert Trick: स्टूडेंट्स को अकसर अपने डॉक्यूमेंट को पीडीएफ में सब्मिट करना पड़ता है. वैसे तो हम में से ज़्यादातर लोगों को लगता है कि पीडीएफ बनाने के लिए लैपटॉप या पीसी का इस्तेमाल करने की ज़रूरत ही होती है, लेकिन आपको बता दें कि Android और iOS डिवाइस से भी डॉक्यूमेंट, फोटो को PDF में कनवर्ट करना आसान है. ढेर सारी फोटोज़ या बड़े Document को बार-बार भेजने में दिक्कत होती है, ऐसे में सभी फोटोज को Pdf में कन्वर्ट कर के भेजने से बड़ी परेशानी कम हो जाती है.

ऐसे में अगर भी ये जानना चाहते हैं कि फोन पर फाइल को कैसे PDF बनाया जाता है तो कोई दिक्कत की बात नहीं है. आइए जानते हैं फोन में PDF फाइल को कैसे बनाया जा सकता है…

Step 1- सबसे पहले गूगल ड्राइव ऐप खोल लें.
Step 2-नीचे की ओर राइट साइड में Add का बटन होगा, उसपर टैप करें.
Step 3-‘Scan’ पर टैप करें.
Step 4-डॉक्यूमेंट की फोटो ले लें, जिसे आप स्कैन करना चाहते हैं.
इसके बाद स्कैन एरिया को स्कैन कर लें, फिर उसे Crop कर ले.

(ये भी पढ़ें- बड़ी सेल! काफी सस्ता मिल रहा है 6000mAh बैटरी वाला Samsung का शानदार फोन, मिलगी 25W चार्जिंग

Step 5- फिर से फोटो ले लें, फिर मौजूदा पेज पर Re-scan कर लें.
Step 6-फिर दूसरे पेज को भी Scan कर लें, फिर Add पर टैप कर लें.
Step 7-डॉक्यूमेंट को फिर सेव करने के लिए Done पर टैप कर दें.

iOS पर कैसे बनाएं PDF फाइल
Step 1- आईफोन या आईपैड में Notes खोलें.
Step 2- एक नया नोट बनाएं या उसमें डॉक्यूमेंट ऐड करने के लिए किसी मौजूदा Doc पर टैप करें.
Step 3- स्क्रीन के नीचे या कीबोर्ड के ऊपर कैमरा बटन पर टैप करें.
Step 4- Scan Documents पर टैप करें.
Step 5- उस दस्तावेज़ को लाइन-अप करें जिसे आप स्कैन करना चाहते हैं.
Step 6- यदि स्कैनर ऑटोमैटिकली डॉक्यूमेंट को स्कैन नहीं करता है, तो शटर बटन को टैप करें.
हर उस दस्तावेज़ के लिए इस स्टेप को दोहराएं जिसे आप स्कैन करना चाहते हैं.
Step 7- सभी ज़रूरी पेज को स्कैन करने के बाद Save पर टैप करें.

(ये भी पढ़ें- WhatsApp यूज़र्स की सबसे बड़ी परेशानी हुई दूर! इस नए फीचर से काम हो जाएगा आसान)

ऑनलाइन भी बना सकते हैं PDF…
अगर आपको ऊपर दिए गए स्टेप्स में कोई परेशानी आती है या वह तरीका समझ नहीं आ रहा हो तो आप किसी भी डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन के ज़रिए भी Pdf बना सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन कई सारी वेबसाइट मौजूद हैं.

Tags: Mobile Phone, Portable gadgets, Tech news, Tech news hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें