होम /न्यूज /तकनीक /ChatGPT की मदद से घर बैठे करें ये काम, कम मेहनत में होगी मोटी कमाई

ChatGPT की मदद से घर बैठे करें ये काम, कम मेहनत में होगी मोटी कमाई

ChatGPT से करें मोटी कमाई (सांकेतिक तस्वीर)

ChatGPT से करें मोटी कमाई (सांकेतिक तस्वीर)

आप ChatGPT से अपने कुछ काम भी करवा सकते हैं. इन कामों को करवा कतर आप पैसा भी कमा सकते हैं. ChatGPT की मदद से आप कंटेंट ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

Open AI ने हाल में ChatGPT चैटबॉट लॉन्च किया.
इसकी मदद से आप किसी भी सवाल का जवाब हासिल कर सकते हैं.
ChatGPTकी मदद से आप आसानी से पैसा भी कमा सकते हैं.

नई दिल्ली. टेक्नोलॉजी काफी तेजी से आगे बढ़ रही है. हर रोज नई-नई तकनीक सामने आ रही है. हाल ही में Open AI कंपनी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेस्ड सॉफ्टवेयर ChatGPT लॉन्च किया था. इसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. फिलहाल इस नई टेक्नोलॉजी के बारे में ज्यादा लोगों को पता नहीं है. बता दें कि ChatGPT एक तरह का चैटबॉट है, जिसकी मदद से आपक चैट कर सकते हैं. आप ChatGPT से कोई भी सवाल पूछ सकते हैं. सवाल पूछने पर यह आपको आपके सवाल का डिटेल में जवाब देगा.

इसके अलावा आप ChatGPT से अपने कुछ काम भी करवा सकते हैं. इन कामों को करवा कतर आप पैसा भी कमा सकते हैं. गौरतलब है कि आप ChatGPT मदद से डायरेक्ट पैसे नहीं कमा सकते है. हालांकि, कई कार्य ऐसे हैं, जिनको आप ChatGPT की मदद कर सकते हैं. इन कामों को करने के लिए आप इसका सहारा भी ले सकते हैं और थोड़ी अपनी खुद की मेहनत करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं. चलिए अब आपको बताते हैं कि आप ChatGPT से पैसा किस तरह कमा सकते हैं.

ChatGPT से करें कंटेंट राइटिंग
चैट जीपीटी से आप कंटेंट राइटिंग करके पैसा कमा सकते हैं. ChatGPT किसी भी टॉपिक पर आर्टिकल लिखने में आपकी मदद कर सकता है. कंटेंट राइटिंग से पैसा कमाने के लिए आपको एक ऐसे क्लाइंट्स को ढूंढना होगा, जिसको राइटर की आवश्यकता है.

यह भी पढ़ें- OpenAI ने नया टूल किया लॉन्च, एआई-जेनरेट टेक्स्ट की करेगा पहचान, साहित्यिक चोरी पर लगेगी लगाम

जब आपको राइटिंग का काम मिल जाए. तब आपको कुछ टॉपिक क्लाइंट के द्वारा दिए जाएंगे. इन टॉपिक के लिए आप ChatGPT की मदद से कंटेंट जनरेट कर सकते हैं और आप अपने शब्दों में मॉडिफाई करके पूरा आर्टिकल लिख सकते हैं.

Freelancing के लिए लें चैट जीपीटी की मदद
आप किसी भी वेबसाइट के लिए फ्रीलांसर के रूप में काम कर सकते हैं और ट्रांसक्रिप्शन, ट्रांसलेशन, आर्टिकल, राइटिंग, स्क्रिप्ट, राइटिंग प्रूफ्रेडिंग, रिज्यूम, राइटिंग जैसे काम कर सकते हैं. इन कामों के लिए ChatGPT की मदद ले सकते हैं.

ब्लॉगिंग करके ChatGPT से पैसा कमाए
यहां पर आप ब्लॉगिंग करके भी पैसा कमा सकते हैं. अपने ब्लॉग को आप तैयार करके ChatGPT से आप अपना यूनीक कंटेंट बना सकते हैं. आप चैट जीपीटी की मदद से कुछ मिनटों में एक यूनीक कंटेंट बना सकते हैं. आप को जिस टॉपिक पर आर्टिकल लिखना है. उसकोChatGPTपर सर्च करना है। यहां आपको एक डिटेल वाला आर्टिकल मिल जाएगा.

ChatGPT से करें कोडिंग
आप ChatGPT की मदद से टूल भी बनवा सकते हैं. अगर आपको कोई tool बनाना है कर आपको coding की knowledge नहीं है, तो आप ChatGPT से टूल कैसे बनाये इस बारे में पूछ सकते हैं. ChatGPT को आपको टूल बनाने के लिए यूज होने वाले code को बनाकर दे सकता है. इसके अलावा आप इन टूल की कोडिंग स्क्रिप्ट को ऑनलाइन वेबसाइट पर सेल भी कर सकते हैं.

Tags: Artificial Intelligence, Tech news, Tech News in hindi, Technology

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें