मैसेजिंग ऐप्स (Messaging Apps) पर कुछ ऐसे मैसेज होते हैं जिसे हम हमेशा के लिए सेव नहीं रखना चाहते हैं. इसलिए टेलिग्राम (Telegram) ने हाल ही में स्नैपचैट की तरह का फीचर लॉन्च किया है. क्वलाउड बेस्ड मैसेजिंग ऐप ने ऑटो-डिलीट (Auto-delete feature) फीचर पेश किया है, जिसे यूज़र्स एनेबल करके अपनी चैट्स को किसी भी समय के लिए डिलीट फॉर ऑल कर सकते हैं. टेलिग्राम चैट में ऑटो-डिलीट टाइमर (auto-delete timer) को ऑन करने पर चैट के मैसेजेज़ 24 घंटे या 7 दिन के बाद अपने आप डिलीट हो जाते हैं. अगर आप टेलिग्राम पर ऑटो-डिलीट फीचर इस्तेमाल करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
एंड्रॉयड के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:-
>>सबसे पहले टेलीग्राम ऐप ओपेन करें.
>>अब किसी भी चैट विंडो में चले जाएं.
>>अब चैट विंडो के टॉप राइट कॉर्नर पर तीन डॉट पर टैप करें.
>> इसके बाद ‘Clear History’ ऑप्शन पर जाएं.
>>अब स्लाइडर बटन का इस्तेमाल करके टाइम ड्यूरेशन को सेलेक्ट करें, जिसके लिए आपको ऑटो डिलीट करना है.
>>अब आखिर में ‘Enable’ बटन पर टैप कर दें.
iOS यूज़र्स के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:-
–सबसे पहले टेलिग्राम ऐप को ओपेन करें और चैट विंडो खोलें.
–अब मैसेज को प्रेस और होल्ड करके सेलेक्ट करें.
–अब ‘Clear chat’ ऑप्शन पर जाएं.
–अब Auto Delete फीचर को एनेबल करके, टाइम इंटरवल को चुन लें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Tech news, Tech news hindi, Telegram
PICS: मौनी रॉय के ड्रीमी वेकेशन की तस्वीरें देखीं आपने? समुद्र किनारे चिल करती नजर आईं 'नागिन'
ऑयन मॉर्गन ने 2 देशों से खेला वर्ल्ड कप, इंग्लैंड को पहली बार बनाया वर्ल्ड चैंपियन, उनकी 5 बेस्ट पारी
Photos: UAE में प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत, दुनिया के सबसे अमीर राष्ट्रपति ने प्रोटोकॉल तोड़कर लगाया गले