Telegram का खास फीचर! अपने आप डिलीट हो जाएंगे मैसेज, यहां जानें इस्तेमाल करने का पूरा

Telegram पर यूज़र्स मैसेज के लिए Auto Delete फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
टेलिग्राम चैट में ऑटो-डिलीट टाइमर को ऑन करने पर चैट के मैसेजेज़ 24 घंटे या 7 दिन के बाद अपने आप डिलीट हो जाते हैं. तो आइए जानें इस फीचर को कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है.
- News18Hindi
- Last Updated: March 3, 2021, 8:06 AM IST
मैसेजिंग ऐप्स (Messaging Apps) पर कुछ ऐसे मैसेज होते हैं जिसे हम हमेशा के लिए सेव नहीं रखना चाहते हैं. इसलिए टेलिग्राम (Telegram) ने हाल ही में स्नैपचैट की तरह का फीचर लॉन्च किया है. क्वलाउड बेस्ड मैसेजिंग ऐप ने ऑटो-डिलीट (Auto-delete feature) फीचर पेश किया है, जिसे यूज़र्स एनेबल करके अपनी चैट्स को किसी भी समय के लिए डिलीट फॉर ऑल कर सकते हैं. टेलिग्राम चैट में ऑटो-डिलीट टाइमर (auto-delete timer) को ऑन करने पर चैट के मैसेजेज़ 24 घंटे या 7 दिन के बाद अपने आप डिलीट हो जाते हैं. अगर आप टेलिग्राम पर ऑटो-डिलीट फीचर इस्तेमाल करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
एंड्रॉयड के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:-
>>सबसे पहले टेलीग्राम ऐप ओपेन करें.
>>अब किसी भी चैट विंडो में चले जाएं.>>अब चैट विंडो के टॉप राइट कॉर्नर पर तीन डॉट पर टैप करें.
>> इसके बाद ‘Clear History’ ऑप्शन पर जाएं.
(ये भी पढ़ें- सस्ते में खरीदें 1.5 टन के दमदार Split AC, लिस्ट में Haier और Whirlpool जैसी पॉपुलर ब्रैंड शामिल)
>>अब स्लाइडर बटन का इस्तेमाल करके टाइम ड्यूरेशन को सेलेक्ट करें, जिसके लिए आपको ऑटो डिलीट करना है.
>>अब आखिर में ‘Enable’ बटन पर टैप कर दें.
iOS यूज़र्स के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:-
--सबसे पहले टेलिग्राम ऐप को ओपेन करें और चैट विंडो खोलें.
--अब मैसेज को प्रेस और होल्ड करके सेलेक्ट करें.
(ये भी पढ़ें- BSNL ने दी खुशखबरी! फ्री में मिल रहा है 4G SIM कार्ड और 75 रुपये का प्लान वाउचर, करें अनलिमिटेड कॉल)
--अब ‘Clear chat’ ऑप्शन पर जाएं.
--अब Auto Delete फीचर को एनेबल करके, टाइम इंटरवल को चुन लें.
एंड्रॉयड के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:-
>>सबसे पहले टेलीग्राम ऐप ओपेन करें.
>>अब किसी भी चैट विंडो में चले जाएं.>>अब चैट विंडो के टॉप राइट कॉर्नर पर तीन डॉट पर टैप करें.
>> इसके बाद ‘Clear History’ ऑप्शन पर जाएं.
(ये भी पढ़ें- सस्ते में खरीदें 1.5 टन के दमदार Split AC, लिस्ट में Haier और Whirlpool जैसी पॉपुलर ब्रैंड शामिल)
>>अब स्लाइडर बटन का इस्तेमाल करके टाइम ड्यूरेशन को सेलेक्ट करें, जिसके लिए आपको ऑटो डिलीट करना है.
>>अब आखिर में ‘Enable’ बटन पर टैप कर दें.
iOS यूज़र्स के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:-
--सबसे पहले टेलिग्राम ऐप को ओपेन करें और चैट विंडो खोलें.
--अब मैसेज को प्रेस और होल्ड करके सेलेक्ट करें.
(ये भी पढ़ें- BSNL ने दी खुशखबरी! फ्री में मिल रहा है 4G SIM कार्ड और 75 रुपये का प्लान वाउचर, करें अनलिमिटेड कॉल)
--अब ‘Clear chat’ ऑप्शन पर जाएं.
--अब Auto Delete फीचर को एनेबल करके, टाइम इंटरवल को चुन लें.