होम /न्यूज /तकनीक /WhatsaApp: फालतू के फोटो-वीडियो से भर गया स्टोरेज? एक बार में ऐसे करें डिलीट

WhatsaApp: फालतू के फोटो-वीडियो से भर गया स्टोरेज? एक बार में ऐसे करें डिलीट

दुनियाभर में एक पॉपुलर ऐप है WhatsaApp

दुनियाभर में एक पॉपुलर ऐप है WhatsaApp

WhatsApp एक पॉपुलर ऐप है. इसी वजह से इससे लोग काफी डेटा शेयर करते हैं. ये डेटा फोन के स्टोरेज का भी काफी इस्तेमाल करता ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

दुनियाभर में एक पॉपुलर ऐप है WhatsaApp
वॉट्सऐप में रोज एक्सचेंज होता है काफी डेटा
हम यहां आपको स्टोरेज क्लियर करने का तरीका बता रहे हैं

नई दिल्ली. WhatsApp दुनियाभर में एक पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. कोरोना के समय से इसका इस्तेमाल पर्सनल और ऑफिशियल दोनों कामों के लिए होने लगा है. चूंकि, ऐप में लोग मैसेज के अलावा फोटो और वीडियो भी शेयर करते हैं. ये ऐप काफी स्टोरेज भी लेता है. ऐसे में स्टोरेज स्पेस को फ्री करने के लिए वॉट्सऐप कुछ तरीके ऑफर करता है. आइए जानते हैं उन तरीकों के बारे में.

किसी भी डेटा को डिलीट करने से पहले ये देखें कि वॉट्सऐप आपके स्मार्टफोन में कितना स्पेस ले रहा है. वॉट्सऐप डेटा व्यू करने के लिए आपको WhatsApp> Settings> Storage and data > Manage storage पर जाना होगा. यहां से आप देख पाएंगे कि फोन मेमोरी कितनी है और वॉट्सऐप मीडिया ने कितना स्पेस लिया हुआ है.

WhatsApp मीडिया को ऐसे रिव्यू और डिलीट करें:

स्टोरेज को व्यू करे के बाद आप मीडिया को रिव्यू कर सकते हैं और लार्ज या ज्यादा बार फॉर्वर्ड किए गए आइटम्स को डिलीट कर सकते हैं. आप मीडिया को चैट के हिसाब से भी डिलीट कर सकते हैं.

– इसके लिए आपको मैनेज स्टोरेज के अंदर Larger than 5 MB पर टैप करना होगा या किसी स्पेसिफिक चैट को सेलेक्ट करना होगा.

– मीडिया के लिए आप Newest, Oldest या Largest ऑप्शन भी सेलेक्ट कर सकते हैं.

– इसके बाद आप किसी एक या मल्टीपल मीडिया को सेलेक्ट कर डिलीट कर सकते हैं.

अगर आपने इन फाइल्स को वॉट्सऐप से डिलीट किया है तब भी ये फाइल्स फोन के स्टोरेज में हो सकते हैं. ऐसे में आपको इन्हें गैलरी से भी डिलीट करना होगा.

ये भी पढें: क्या है WhatsApp का Create Call Link फीचर और इससे यूज़र्स को क्या होगा फायदा?
सर्च के जरिए मीडिया फाइल्स को ऐसे करें डिलीट:

यूजर्स किसी एक मीडिया को नए फिल्टर सर्च फीचर के जरिए भी डिलीट कर सकते हैं.

– इसके लिए वॉट्सऐप चैट्स टैब ओपन करें और सर्च पर टैप करें.

– इसके बाद फोटो, वीडियो या डॉक्यूमेंट जिस भी मीडिया को आप सर्च कर डिलीट करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें.

– फिर उस आइटम को टैप कर ओपन करें, जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं.

– इसके बाद More > Delete पर टैप करें.

Tags: Tech news, Tech Tricks, Whatsapp, WhatsApp Features

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें