इंस्टाग्राम पोस्ट से लाइक और व्यूज कैसे करें हाइड
नई दिल्ली. मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टाग्राम एक लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है. यह अपने यूजर्स को फोटो, वीडियो और रील साझा करने की अनुमति देती है. इस साल की शुरुआत में इंस्टाग्राम ने एक नया फीचर पेश किया था, जिसके जरिए यूजर्स अपने और दूसरे लोगों की पोस्ट से व्यूज और लाइक्स को हाइड कर सकते हैं. अन्य लोगों की पोस्ट के लाइक्स और व्यूज की संख्या को छिपाना काफी आसान है.
पोस्ट से लाइक्स और व्यूज की संख्या हाइड करने के लिए आप सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर जाएं. यहां पेज के टॉर पर दाईं ओर दी गई थ्री- लाइन्स मेनू पर टैप करें और ‘सेटिंग’ का विकल्प चुनें. यहां ‘प्राइवेसी’ सेक्शन पर जाएं और पोस्ट पर टैप करें. आपको हाइड लाइक और व्यू काउंट्स का विकल्प दिखाई देगा. इसे चालू करें और अब आपको अन्य लोगों की पोस्ट पर लाइक्स या व्यूज की संख्या नहीं दिखाई देगी.
साथ ही इंस्टाग्राम यूजर्स के पास यह चुनने का भी ऑप्शन होता है कि क्या अन्य लोग उनकी पोस्ट पर लाइक और व्यूज की संख्या देख सकते हैं. यदि आप किसी पोस्ट पर लाइक्स और व्यूज छिपाना चाहते हैं, तो पोस्ट को साझा करने से पहले एडवांस सेटिंग्स पर टैप करें और ‘इस पोस्ट पर लाइक और व्यू काउंट छुपाएं’ पर टैप कर दें.
पुरानी पोस्ट पर भी हाइड कर सकते हैं लाइक्स
इंस्टाग्राम यूजर्स के पास यह विकल्प भी है कि वह पहले से साझा की गई पोस्ट पर लाइक्स और व्यूज की संख्या को हाइड करने की अनुमति देती है. यदि आप ऐसा करना चाहते हैं, तो सबसे पहले उस पोस्ट को ओपन करें, जिसके लाइक और व्यू काउंट को आप छिपाना चाहते हैं. इसके बाद पोस्ट के ऊपर दाईं ओर थ्री डॉट मेनू पर टैप करें और ‘हाइड लाइक काउंट’ का ऑप्शन चुनें.
ऐज-वेरिफिकेशन डॉक्यूमेंट मांग रही है इंस्टाग्राम
इस बीच भारत में लीगल और प्राइवेसी एक्सपर्ट्स ने इंस्टाग्राम के नए फीचर्स की आलोचना की है, जो यूजर्स से ऐज-वेरिफिकेशन डॉक्यूमेंट मांगती है. इंस्टाग्राम अब यूजर्स को उनकी उम्र वेरिफाई करने के लिए तीन विकल्प देता है. इनमें आईडी अपलोड करना, एक वीडियो सेल्फी रिकॉर्ड करना, या किसी मित्र को वेरिफाई करना शामिल हैं. यह फीचर 18 साल से कम उम्र के यूजर्स पर तब लागू होता है, जब वे प्लेटफॉर्म पर अपनी जन्मतिथि अपडेट करते हैं.
.
Tags: Apps, Instagram, Instagram Post, Tech news, Tech News in hindi