ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर बहुत सारे लोग फेक रेटिंग और रिव्यु के जाल में फंस जाते हैं. image-canva
नई दिल्ली. समय की बचत करने के लिए अधिकतर लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं. सेल में ऑफर मिलने की वजह से लोगों को कम पैसे खर्च करने पड़ते हैं. हालांकि, कुछ लोग ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर फेक रेटिंग और रिव्यू के झांसे में आने के बाद घटिया सामान खरीद लेते हैं. इसके बाद सामान की गुणवत्ता पसंद नहीं आने पर लोग इसे रिटर्न या रिफंड लेने की कोशिश करते हैं. अगर आप भी किसी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से सामान खरीदते हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है.
किसी भी सामान को खरीदने से पहले फेक रेटिंग और रिव्यूज की जांच जरूर कर लें. इसके अलावा सामान की क्वालिटी चेक करने के लिए असली रिव्यू जरूर पढ़ लें.
यह भी पढ़ें: पैकिंग खोले बगैर कैसे पता लगाएं कितना दमदार है आपके लैपटॉप का प्रोसेसर, बस एक ट्रिक से
इस वेबसाइट से चेक करें फेक रेटिंग और रिव्यू
fakespot.com वेबसाइट की मदद से किसी भी सामान की फेक रेटिंग और रिव्यूज पढ़ सकते हैं. सभी यूजर्स के लिए ये वेबसाइट मुफ्त में उपलब्ध है. सिर्फ इतना ही नहीं इसे चेक करने के लिए वेबसाइट पर लॉग-इन करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. किसी भी सामान को खरीदते समय इस वेबसाइट पर जाकर असली रेटिंग और रिव्यू पढ़ सकते हैं.
फेक रेटिंग और रिव्यू चेक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप
फेक रेटिंग और रिव्यू देखने के लिए सबसे पहले fakespot.com वेबसाइट पर विजिट करें. अगर आप पीसी यूजर हैं तो इसके लिए क्रोम एक्सटेंशन भी डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद अमेजन से जो भी सामान खरीदना चाहते हैं वो लिंक कॉपी करें और फिर लिंक को इस वेबसाइट पर पेस्ट कर Analyze बटन पर क्लिक कर दें. इसके बाद आप नीचे फेक रेटिंग और रिव्यू देख सकते हैं. असली रेटिंग और रिव्यू देखने के लिए डेस्कटॉप पर राइट साइड पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: 15 हज़ार रुपये सस्ते में घर ला सकते हैं Apple का लेटेस्ट MacBook, यहां मिल रहा है ऑफर
फायदे और नुकसान भी कर सकते हैं चेक
किसी भी सामान को खरीदने से पहले इसके गुण और दोष दोनों इस वेबसाइट के जरिए देख सकते हैं. इसके लिए स्क्रीन पर राइट साइड में fake reviews analyses सेक्शन के ऊपर क्लिक कर दें. इसके बाद Analyse reviews के ऊपर क्लिक कर नीचे प्वाइंट के रूप में गुण और दोष दोनों देख सकते हैं. पीसी के अलावा स्मार्टफोन में भी डायरेक्ट गूगल क्रोम ब्राउजर पर इस वेबसाइट को सर्च कर सकते हैं. इसके बाद लिंक डाल कर सर्च बटन पर क्लिक कर दें.
.
Tags: Online Shopping, Tech news, Tech News in hindi, Technology
PHOTOS: किलाउआ ज्वालामुखी में फिर विस्फोट, कभी नहीं देखा होगा ऐसा नजारा, चारों तरफ धुआं और आग की बौछारें
PHOTOS: इंतजार खत्म! जम्मू में आज से करें तिरुपति बालाजी के दर्शन, अमित शाह करेंगे मंदिर का उद्घाटन, जानें खासियत
न शाहरुख, न सलमान और न ही अमिताभ, ये साउथ स्टार था 1 करोड़ रुपए चार्ज करने वाला पहला भारतीय हीरो, अब भी किंग..