WhatsApp ओपन किए बिना यूजर्स पढ़ सकेंगे मैसेज
नई दिल्ली. वॉट्सऐप दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में से एक है. ऐप में बहुत सारे हिडेन फीचर्स हैं. इसके अलावा कुछ ऐसी ट्रिक्स भी हैं, जिनके बारे में ज्यादा लोगों को जानकारी नहीं है. आज आपको हम ऐसी ही एक ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं. इस ट्रिक की मदद से आप मैसेजिंग ऐप ओपन किए बिना वॉट्सऐप के मैसेज को पढ़ सकते हैं. बेशक, आप अपने वॉट्सऐप मैसेज को नोटिफिकेशन पैनल में पढ़ सकते हैं, लेकिन पैनल लंबे मैसेज को पूरा नहीं दिखाता है. ऐसे में कई बार आप वॉट्सऐप ओपन कर के मैसेज पढ़ने की स्थिति में नहीं होते हैं.
अगर आप भी अक्सर वॉट्सऐप ओपन करके मैसेज पढ़ने में चूक जाते हैं, तो यह ट्रिक आपके काम आ सकती है. यह ट्रिक बहुत ही सरल है और जो लोग विजेट का उपयोग करना जानते हैं वे आसानी से इसका उपयोग कर सकते हैं. चलिए अब आपको बताते है कि कैसे आप बिना मैसेजिंग ऐप ओपन करें अपने वॉट्सऐप मैसेज पढ़ सकते हैं.
वॉट्सऐप ओपन किए बिना मैसेज कैसे पढ़ें?
स्टेप 1: Android फोन यूजर्स को सबसे पहले स्क्रीन के होमपेज पर लॉन्ग प्रेस करना होगा.
स्टेप 2: अब विजेट्स पर टैप करें और आपका स्मार्टफोन स्क्रीन पर सभी विजेट्स पर डिस्प्ले होगा.
स्टेप 3: वॉट्सऐप विजेट मिलने तक नीचे स्क्रॉल करते रहें.
स्टेप 4: बस वॉट्सऐप विजेट पर टैप करें और यह आपके होमपेज पर जुड़ जाएगा. अब आप विजेट पर लंबे समय तक प्रेस कर सकते हैं और इसे दाईं ओर तब तक खींच सकते हैं, जब तक कि आपको एक क्लीन होमपेज स्क्रीन इंटरफेस न मिल जाए.
स्टेप 5: अब Done बटन पर टैप करें. विजेट को देर तक दबाएं और इसे टॉप पर शिफ्ट करें. फिर आपको विजेट का एक्सपेंड करने का विकल्प मिलेगा और आप इसे फुल स्क्रीन तक बढ़ा सकता है. इससे फुल मैसेज को पढ़ना आसान हो जाएगा.
टॉप पर रहेगा लेटेस्ट मैसेज
एक बार जब आप वॉट्सऐप विजेट को किसी एक होमपेज पर सफलतापूर्वक सेटअप कर लेते हैं, तो आपको सभी मैसेज पढ़ने के लिए बस नीचे स्क्रॉल करना होगा. मैसेज ऐप में चैट के अनुसार अलाइन किया जा सकता है. लेटेस्ट मैसेज टॉप पर रहेगा और पिछले सभी मैसेज जिन्हें आपने पढ़ा नहीं है, वे इसके नीचे दिखाई देंगे.
इन बातों का रखें ध्यान
गौरतलब है कि अगर आप इस ट्रिक का इस्तेमाल कर रहे है, तो आपको विजेट के किसी भी मैसेज पर टैप करने से बचने होगा, क्योंकि इससे वॉट्सऐप पर चैट ओपन जाएगी और प्लेटफ़ॉर्म दिखाएगा कि मैसेज रिसीवर द्वारा पढ़ लिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Tech news, Tech Tricks, Whatsapp, WhatsApp Features
'अंधाधुन' से लेकर 'देव डी' तक, OTT पर मौजूद हैं 5 शानदार डार्क कॉमेडी फिल्में, जितनी बार देखिए मन नहीं भरेगा
World Theatre Day: हिमानी शिवपुरी से पंकज त्रिपाठी तक, बड़े पर्दे पर छा चुके इन सितारों का पहला प्यार है थिएटर
Celeb Education: इंग्लैंड से पढ़ाई, बिजनेस की डिग्री, नेता संग डिनर डेट के बाद चर्चा में एक्ट्रेस