होम /न्यूज /तकनीक /बिजली की ज्यादा खपत कर रहा है इन्वर्टर, 4 तरीकों से मैनेज करें बैटरी, इलेक्ट्रिसिटी बिल होगा कम

बिजली की ज्यादा खपत कर रहा है इन्वर्टर, 4 तरीकों से मैनेज करें बैटरी, इलेक्ट्रिसिटी बिल होगा कम

इन्वर्टर की बैटरी कैसे करें मैनेज?

इन्वर्टर की बैटरी कैसे करें मैनेज?

इन्वर्टर लाइट न होने पर आपको गर्मी से राहत देता है. ऐसे में इन्वर्टर की बैटरी को ठीक से मैनेज करनी की जरूरत है. इन्वर्ट ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

गर्मी के मौसम में लाइट न होने पर इन्वर्टर बड़े काम आता है.
ठीक से मैनेज न करने पर यह बिजली की खपत ज्यादा करता है.
इन्वर्टर इस्तेमाल करने पर इसकी बैटरी पर ज्यादा लोड नहीं देना चाहिए.

नई दिल्ली. गर्मियों का मौसम आने वाला है. गर्मियां आते ही बिजली की समस्या बढ़ जाती है. साथ ही बिजली की शॉर्टेज भी बढ़ जाती है. गर्मी के मौसम में आए दिन बिजली कटौती होने लगती है. इतना ही नहीं कई बार बिजली भी अचानक गुल हो जाती है. ऐसे में इन्वर्टर आपके काफी काम आता है. हालांकि, कई बार इन्वर्टर पर ध्यान ने देने से आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है और हो सकता है कि आपका इन्वर्टर ज्यादा बिजली की खपत करने लगे और आपके बिजली का बिल बढ़ जाए.

बता दें कि सिंगल इनवर्टर आमतौर पर 500 वॉट का होता है, वहीं, डबल बैटरी पर यह 750 वॉट हो जाता है. अब हर शहर में लगभग जब 21 से 22 घंटे के बीच बिजली आती है. ऐसे में इनवर्टर सिर्फ पूरे दिन चार्ज होता रहता है और बिजली की खपत करता रहता है. इतना ही नहीं बिजली कटौती के कारण इसका उपयोग बहुत ही कम होता है.

ऐसे में इन्वर्टर की बैटरी और उसके इस्तेमाल पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है. कई बार बैटरी पर ज्यादा लोड देने से भी बैटरी ख़राब हो जाती है. बिजली की खपत कुछ अधिक होने के चलते बैटरी खराब न हो इसके लिए आपको कुछ बातों पर ध्यान देने की जरूरत होती है.

यह भी पढ़ें- गर्मियों में करते हैं ज्यादा AC का इस्तेमाल, 5 बातों को न करें नजरअंदाज, आधा आएगा बिजली का बिल

एसिड लेवल का रखें ध्यान
अगर चाहते हैं कि आपके इन्वर्टर की बैटरी लंबे समय तक खराब न हो, तो इसके लिए जरूरी है कि आप बैटरी के एसिड लेवल का रखें ध्यान. दरअसल, जब बैटरी का Consumption बढ़ता है, तो उसका एसिड लेवल कम हो जाता है. ऐसे में समय-समय पर बैटरी में एसिड डालते रहें.

Low मोड पर चलाएं इन्वर्टर
इसके अलावा आप इन्वर्टर की बैटरी हो उसके लिए आपको कई चीजों को लो मोड पर इस्तेमाल करना चाहिए. इसी तरह आप किचन अप्लायंसेज का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप लोड मोड पर रखकर इस्तेमाल कर सकते हैं.

लाइट रखें ऑफ
अगर आप इन्वर्टर से गैर जरूरी लाइट्स जला रहे हैं, तो फिर आप इन्हें तुरंत ऑफ कर दें.कई लोग लाइट्स को ऑन करके छोड़ देते हैं जिसकी वजह से बैटरी जल्दी की खत्म हो जाती है. साथ ही इन्वर्टर को ज्यादा चार्ज करने की जरूरत होती है. इसलिए घर में जिस लाइट्स की जरूरत न हो, उसे बंद कर दें.

किचन अप्लायंस न करें इस्तेमाल
कई लोग इन्वर्टर से किचन अप्लायंसेज इस्तेमाल करने लगते हैं. इनसे इन्वर्टर की बैटरी पर अधिक लोड पड़ता है और नतीजन इन्वर्टर की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है. इसलिए आप इन्वर्टर से किचन अप्लायंसेज का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए.

Tags: Save Money, Tech news, Tech News in hindi, Technology

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें