Telegram की खास ट्रिक.
टेलीग्राम (Telegram) अपने यूज़र्स के लिए कई यूनीक फीचर्स पेश करता है. ये एक पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है, जिससे यूज़र्स आसानी से 4जीबी तक की फोटो और वीडियो को भेज और रिसीव कर सकते हैं. टेलीग्राम कई ऐसे फीचर्स पेश करता है, जो कि अभी तक वॉट्सऐप और सिग्नल पर नहीं मिलते हैं. एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफ़ेस (एपीआई) जो टेलीग्राम ऐप डेवलपर्स को प्रदान करता है, उन्हें ऐप की इंटरफ़ेस फीचर्स को लगातार अपडेट करने की अनुमति देता है. इसमें Bot API भी शामिल है. यूज़र्स APIs को मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं.
टेलीग्राम पर कई तरह के बॉट्स शामिल हैं, जो यूज़र्स को कई तरह के नए-नए फीचर्स देते हैं. बॉट्स यूज़र्स ऑनलाइन गेम, फोटो, वीडियो एडिट जैसी एक्टिविटी की सुविधा प्रदान करते हैं.
लेकिन क्या आपको पता है कि आप टेलीग्राम के ज़रिए अपनी फोटो के बैकग्राउंट को भी हटा सकते हैं. जी हां फोटो के बैकग्राउंड को टेलीग्राम का इस्तेमाल करते रिमूव किया जा सकता है.
ऐसे में अगर आप भी अपनी किसी फोटो के Background को हटाना चाहते हैं तो आइए जानते हैं कैसे आप ये टेलीग्राम पर कर सकते हैं…
Step 1- इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में टेलीग्राम ओपेन कर लें.
Step 2- अब सर्च बार में ‘AI background remover’ लिख कर सर्च करें.
Step 3- ‘Start’ पर टैप करें मैसेज की शुरुआत करें, या फिर टेलीग्राम चैटबॉट में मौजूद ‘Start’ बटन पर टैप करें.
(ये भी पढ़ें- Samsung से लेकर OnePlus तक, अगस्त में लॉन्च होने के लिए तैयार हैं ये धाकड़ स्मार्टफोन)
Step 4- अब चैट में उस फोटो को सेंड कर दें, जिसका बैकग्राउंट हटाना चाहते हैं.
Step 5- कुछ देर बाद चैटबॉट, आपकी फोटो में से बैकग्राउंड को हटा कर सेंड कर देगा.
.
Tags: App, Tech news, Telegram, Tips and Tricks
कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे के बाद की तस्वीरें, एक्सीडेंट इतना भयानक कि डिब्बे बुरी तरह हुए तबाह
शादी के 5 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली दुल्हन को ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, जानें पूरा मामला
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत