WhatsApp पर करते हैं कॉल तो यूज करें ये ट्रिक, कम खर्च होगा डेटा

WhatsApp पर करें ये सेटिंग्स
Tips and Tricks: आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बता रहे हैं जिसे फॉलो कर आप आसानी से WhatsApp कॉल करते हुए अपने मोबाइल डेटा को बचा सकते हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: February 12, 2021, 6:43 AM IST
नई दिल्ली. दुनिया में सबसे ज्यादा यूज होने वाले इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वाट्सऐप (WhatsApp) पर लोग टैक्स्ट मैसेज, वीडियो, फोटो भेजने के अलावा वॉयस और वीडियो कॉलिंग करने के लिए भी उपयोग करते हैं. WhatsApp से लोग लोकल के साथ ही इंटरनेशनल कॉल भी करते हैं, ऐसे में डेटा भी बहुत यूज होता है. आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बता रहे हैं जिसे फॉलो कर आप आसानी से WhatsApp इस्तेमाल करते हुए अपने मोबाइल डेटा को बचा पाएंगे.
WhatsApp कॉल में ऐसे बचाएं डेटा
वाट्सऐप कॉल में डेटा सेव करने के लिए आपके फोन में सेटिंग्स हैं. हालांकि इस ऑप्शन को क्लिक करने से ऑडियो और वीडियो कॉल की क्वालिटी भी थोड़ी लो हो जाती है.
>> इसके लिए सबसे पहले आप WhatsApp की सेटिंग्स पर क्लिक करें.>> फिर डेटा एंड स्टोरेज यूजेज पर क्लिक करें.
>> इसके बाद कॉल सेटिंग्स में जाकर लो डेटा यूजेज को ऑन कर दें.
ऐसे भी बचा सकते हैं डेटा
WhatsApp फोटो, वीडियो, ऑडियो और दूसरे डॉक्यूमेंट्स से स्टोरेज की दिक्कत के साथ ही डेटा भी बहुत यूज होता है. अगर आप इससे बचना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सेटिंग्स में कुछ चेंज करना होगा. इस सेटिंग के बाद चैट्स में आई मीडिया फाइल ऑटो डाउनलोड भी नहीं होंगी और सेव भी नहीं. इस ऑप्शन से काफी डेटा भी सेव होता है और फोन की मेमोरी भी बची रहती है.
ये भी पढ़ें: अब WhatsApp पर मिलेगी नौकरी की जानकारी, इस नंबर पर लिखकर भेजें Hi, सरकारी चैटबॉट करेगा मदद
1. इसके लिए वाट्सऐप सेटिंग्स में जाएं और डेटा एंड स्टोरेज यूजेज पर क्लिक करें.
2. सबसे पहले मीडिया ऑटो डाउनलोड दिखेगा जिसमें फोटो, ऑडियो , वीडियो और डॉक्यूमेंट्स के ऑप्शन हैं.
3. इसमें क्लिक करने पर तीन ऑप्शन दिखेंगे, पहला नेवर, दूसरा वाई-फाई और तीसरा वाई-फाई और सेल्युलर.
4. नेवर पर क्लिक कर दें, अब मीडिया फाइल ऑटो सेव नहीं होगी.
WhatsApp कॉल में ऐसे बचाएं डेटा
वाट्सऐप कॉल में डेटा सेव करने के लिए आपके फोन में सेटिंग्स हैं. हालांकि इस ऑप्शन को क्लिक करने से ऑडियो और वीडियो कॉल की क्वालिटी भी थोड़ी लो हो जाती है.
>> इसके लिए सबसे पहले आप WhatsApp की सेटिंग्स पर क्लिक करें.>> फिर डेटा एंड स्टोरेज यूजेज पर क्लिक करें.
>> इसके बाद कॉल सेटिंग्स में जाकर लो डेटा यूजेज को ऑन कर दें.
ऐसे भी बचा सकते हैं डेटा
WhatsApp फोटो, वीडियो, ऑडियो और दूसरे डॉक्यूमेंट्स से स्टोरेज की दिक्कत के साथ ही डेटा भी बहुत यूज होता है. अगर आप इससे बचना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सेटिंग्स में कुछ चेंज करना होगा. इस सेटिंग के बाद चैट्स में आई मीडिया फाइल ऑटो डाउनलोड भी नहीं होंगी और सेव भी नहीं. इस ऑप्शन से काफी डेटा भी सेव होता है और फोन की मेमोरी भी बची रहती है.
ये भी पढ़ें: अब WhatsApp पर मिलेगी नौकरी की जानकारी, इस नंबर पर लिखकर भेजें Hi, सरकारी चैटबॉट करेगा मदद
1. इसके लिए वाट्सऐप सेटिंग्स में जाएं और डेटा एंड स्टोरेज यूजेज पर क्लिक करें.
2. सबसे पहले मीडिया ऑटो डाउनलोड दिखेगा जिसमें फोटो, ऑडियो , वीडियो और डॉक्यूमेंट्स के ऑप्शन हैं.
3. इसमें क्लिक करने पर तीन ऑप्शन दिखेंगे, पहला नेवर, दूसरा वाई-फाई और तीसरा वाई-फाई और सेल्युलर.
4. नेवर पर क्लिक कर दें, अब मीडिया फाइल ऑटो सेव नहीं होगी.