नई दिल्ली. ऐपल अपने यूजर्स के लिए एक ऐसी सुविधा लेकर आया है, जो भाग दौड़ भरी जिंदगी के बीच उन्हें सुकून देगी और उनके फोकस को बहतर बनाने में मदद करेगी. पढ़ाई हो या फिर ऑफिस का काम, बार-बार कोशिश करने के बाद भी आप फोकस नहीं कर पा रहे हैं, तो iPhone का बैकग्राउंड साउंड फीचर आपके लिए काफी मददगार हो सकता है. खास बात यह है कि इस फीचर का उपयोग करने के लिए आपको यूट्युब पर पूरी वीडियो देखने की जरूरत नहीं है. इसके बजाय अपने iPhone मे इन-बिल्ट बैकग्राउंड साउंड का उपयोग कर सकते हैं.
जी हां, ऐपल के iPhones का फीचर आपको काम पर फोकस करने बैकग्राउंड साउंड बजाने का विकल्प देता है. इस फीचर को iOS 15 के साथ रोल आउट किया गया है. यह सुविधा केवल iOS 15 और इसके बाद के वर्जन पर ही उपलब्ध है, तो चलिए आपको बताते हैं कि इस फीचर का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है?
पढ़ें- ऐपल से छिना दुनिया की नंबर 1 कंपनी का ताज, अब ये कंपनी बन गई सबसे ज्यादा मूल्यवान
पढ़ें- इस दिन लॉन्च हो रहा है ऐपल का नया किफायती फोन iPhone SE 3, लीक हुई ये खास जानकारियां
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |