मेटा ने अपने प्लेटफार्म इंस्टाग्राम (Instagram) के रील्स (Reels) में दो नए फीचर जोड़े हैं. पहला फीचर है टेक्स्ट टू स्पीच (Text to Speech) और दूसरा है वॉइस इफेक्ट्स (Voice Effects).
नई दिल्ली. मेटा ने अपने प्लेटफार्म इंस्टाग्राम (Instagram) के रील्स (Reels) में दो नए फीचर जोड़े हैं. पहला फीचर है टेक्स्ट टू स्पीच (Text to Speech) और दूसरा है वॉइस इफेक्ट्स (Voice Effects). इन दोनों फीचर्स को रील (शॉर्ट वीडियो) बनाने वाले यूजर इस्तेमाल कर पाएंगे. इन दोनों फीचर्स के अपने-अपने फायदे हैं.
टेक्स्ट टू स्पीच (Text to Speech) का काम
जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है, टेक्स्ट को स्पीच में कन्वर्ट किया जाएगा. ये फीचर उन लोगों के काम आएगा, जो Reels तो बनाना चाहते हैं लेकिन ऑडियो में अपनी आवाज नहीं देना चाहते. इस फीचर की मदद से ऐसे लोग अपनी आवाज न देकर आर्टिफिशियल वॉइस बना पाएंगे. इसका मतलब ये हुआ कि यूजर जो टाइप करेगा, उसे मशीनी तरीके से रील्स (Reels) अपने आप एक आवाज दे देगा. आप नीचे बताए गए तरीके से टेक्स्ट टू स्पीच का इस्तेमाल कर सकेंगे-
1. सबसे पहले Instagram ऐप खोलें और Reels वाले सेक्शन में जाएं.
2. अब नई रील बनाने के लिए इंस्टाग्राम कैमरा खोलें.
3. आप या तो कोई रील बना सकते हैं या गैलरी से कोई वीडियो अपलोड कर सकते हैं.
4. अब नया टेक्स्ट लिखने के लिए Text टूल पर जाएं.
5. जब आप अपना टेक्स्ट लिख लेंगे तो नीचे की तरफ Text to Speech का ऑप्शन पर टैप करें.
6. यहां आपको वॉइस के अलग-अलग ऑप्शन मिलेंगे. आप अपनी पसंद की आवाज चुन सकते हैं.
ये भी पढ़ें – अलर्ट: गूगल ने प्ले स्टोर से हटाईं दो खतरनाक ऐप्स, एक तो बेहद पॉपुलर
कैसे करें Voice Effects का इस्तेमाल
इंस्टाग्राम कुल 5 वॉइस इफेक्ट्स दे रहा है. इन्हें आप ऑडियो को आर्टिफिशियल वॉइस में बदलने के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. इनमें एनाउंसर (Announcer), हीलियम (Helium), जाइंट (Giant), रोबोट (Robot) और वोकलिस्ट (Vocalist) शामिल हैं. इसके लिए आपको पहले एक रील रिकॉर्ड करनी होगी और फिर ऑडियो मिक्सर में म्यूजिक नोट पर टैप करना होगा. आपको Effects मेनू दिखाई देगा, जहां आप अपने इंस्टाग्राम रील पर अलग-अलग आवाजों का चयन कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dance videos, Instagram, Instagram video