HTC Metaverse Phone Viveverse: HTC अपने खुद के मेटावर्स फोन के साथ वेब3 की दुनिया में एंट्री करने के साथ वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. फोन का नाम Viveverse बताया जा रहा है और कहा जा रहा है कि फोन को 28 जून को पेश किया जाएगा. कंपनी ने अपने नए डिवाइस को लॉन्च करने का ऐलान ट्विटर के ज़रिए किया है. बता दें कि विवेवर्स एचटीसी का अपना मेटावर्स ब्रांड है और उन्होंने विवेवर्स एक्सपीरिएंस के लिए एआर और वीआर डिवाइस भी लॉन्च किए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक पहले इस फोन को अप्रैल में लॉन्च किया जाना था, लेकिन स्पलाई चेन में दिक्कत के चलते इसे टालना पड़ गया. फिलहाल फोन के फीचर्स को लेकर किसी तरह की कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है.
(ये भी पढ़ें-WhatsApp की सीक्रेट ट्रिक! एंड्रॉयड पर बिना टाइप किए किसी को भी भेज सकते हैं मैसेज)
कई रिपोर्ट का कहना है कि ये फ्लैगशिप फोन हो, और कुछ का मानना है कि मिड-रेंज में पेश किया जाएगा. कैमरे फीचर्स को लेकर काफी चर्चा है कि क्या इसमे यूनीक कैमरा सेंसर दिया जा सकता है.
One week to go. 2022.06.28#HTC #VIVERSE #Seeyousoon#Createmymetaverselife pic.twitter.com/gsHmu8nFzB
— HTC (@htc) June 21, 2022
8GB RAM मिलने की उम्मीद
कुछ दिन पहले आई कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा था कि फोन कम से कम 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC के साथ आ सकता है.
[mobileID=”rplOPx1TFlN” mobileBrand=”HTC” mobileName=”HTC Desire 20 Plus” mobileDisplay=”quickView”]
साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि फोन को एक लिमिटेड बाज़ार में रिलीज किया जा सकता है, जिसमें भारत मौजूद नहीं होगा. हालांकि फोन को लेकर असल डिटेल तो लॉन्चिंग के बाद ही मालूम होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Amazon, Mobile Phone, Tech news, Tech news hindi