होम /न्यूज /तकनीक /आधी कीमत पर मिल रहा है 58 इंच का दमदार Smart TV, आज है ऑफर का आखिरी दिन

आधी कीमत पर मिल रहा है 58 इंच का दमदार Smart TV, आज है ऑफर का आखिरी दिन

प्रतिकात्मक तस्वीर.

प्रतिकात्मक तस्वीर.

Flipkart पर TV days सेल चल रही है, जिसका आखिरी दिन आज (21 नवंबर) है. इस सेल में ग्राहकों को ब्रांडेड स्मार्ट टीवी पर भ ...अधिक पढ़ें

    ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर TV days सेल चल रही है, जिसका आखिरी दिन आज (21 नवंबर) है. इस सेल में ग्राहकों को ब्रांडेड स्मार्ट टीवी पर भारी छूट दी जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक ग्राहक इस सेल में से आधी कीमत पर टीवी खरीद सकते हैं. सेल में डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंज ऑफर, नो-कॉस्ट ईएमआई और American एक्सप्रेस कार्ड पर 1,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जाएगा. आइए जानते हैं किन स्मार्ट टीवी पर कितने का डिस्काउंट पाया जा सकता है….

    iFFALCON 55 इंच 4K टीवी: पॉपुलर iFFALCON के 55 इंच स्मार्ट टीवी की असल कीमत 89,990 रुपये है, लेकिन इसपर 52% की छूट दी जा रही है. यानी कि डिस्काउंट के बाद इसे 47,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलता है. ये स्मार्ट टीवी नेटफ्लिक्स, डिज़्नी+ Hotstar और Youtube जैसी ऐप्स को सपोर्ट करता है. इसमें 24W के स्पीकर्स और 60Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है.

    PHILIPS 7600 58 इंच 4K TV
    फिलिप्स स्मार्ट टीवी की असल कीमत 89,990 रुपये है, हालांकि फ्लिपकार्ट पर इसे 46% छूट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. छूट के बाद इसे 47,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें 20 W के स्पीकर्स और 60Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है. टीवी में 2GB रैम और 4GB स्टोरेज दी गई है. ये Netflix और Youtube जैसे ऐप्स को सपोर्ट करता है.

    Coocaa 32 इंच HD टीवी
    इस स्मार्ट टीवी पर 70% तक का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. इस टीवी की असल कीमत 36,990 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर इसे 10,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसमें 20W के स्पीकर्स और 60Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है. टीवी में 512MB रैम और 4जीबी की स्टोरेज दी गई है.

    Vu Premium 55 इंच 4K टीवी
    VU प्रीमियम स्मार्ट टीवी की असल कीमत 75,000 रुपये है, हालांकि फ्लिपकार्ट पर इसे 37,999 रुपये में बेचा जा रहा है. ये Netflix, Prime Video, Disney+Hotstar और Youtube जैसे ऐप्स सपोर्ट करता है. ये एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस टीवी में 2 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.

    Tags: Flipkart, Tech news, TV

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें