होम /न्यूज /तकनीक /भारत को जल्द ही मिलेगा 'मेड इन इंडिया' PUBG, गूगल प्ले पर प्री-रजिस्टर शुरू, बैटल रॉयल गेम्स को देगा टक्कर

भारत को जल्द ही मिलेगा 'मेड इन इंडिया' PUBG, गूगल प्ले पर प्री-रजिस्टर शुरू, बैटल रॉयल गेम्स को देगा टक्कर

भारत को जल्द ही मिलेगा 'मेड इन इंडिया' PUBG

भारत को जल्द ही मिलेगा 'मेड इन इंडिया' PUBG

भारत में बैटल-रॉयल गेम्स का एक नया विकल्प आने वाला है. पुणे स्थित कंपनी इस गेम को जल्द ही लॉन्च करेगी. फिलहाल यह गेम गू ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

भारत में जल्द ही 'मेड इन इंडिया' बैटल रॉयल गेम आएगा.
इसमें PUBG और Fortnite के समान फीचर्स मिलेंगे.
गेम भारतीय संस्कृति और पौराणिक कथाओं से काफी प्रेरित होगा.

नई दिल्ली. भारत सरकार ने डेटा प्राइवेसी चिंताओं का हवाला देते हुए पहले PUBG और फिर BGMI पर प्रतिबंध लगा दिया था. हालांकि, अब इंडियन गेमिंग कम्युनिटी के लिए एक अच्छी खबर आ रही है. दरअसल, देश में बैटल-रॉयल गेम्स का एक नया विकल्प आने वाला है. हाल ही में बहुप्रतीक्षित ‘इंडो-फ्यूचरिस्टिक’ बैटल रॉयल वीडियो गेम इंडस का ट्रेलर जारी किया गया है. बता दें कि Indus एक बैटल-रॉयल गेम है, जिसमें PUBG और Fortnite के समान फीचर्स मौजूद हैं.

ये भारत में बनाया गया Indus बैटल रॉयल गेम है, जो वर्चुअल वर्ल्ड और इंडो-फ्यूचरस्टिक बैटलग्राउंड्स ऑफर कर रहा है. ये प्लेयर्स को अलग-अलग तरह के कैरेक्टर्स चुनने के ऑप्शन देता है. गेम में प्लेयर्स एक हवाई जहाज से एक मैप पर पहुंचते हैं, जहां उन्हें एक दूसरे के साथ लड़ना होता है और गेम का विनर बनने के लिए अंत तक गेम में बने रहना होता है. जानकारी के मुताबिक गूगल प्ले स्टोर पर गेम की प्री-रजिस्टर की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

यह भी पढ़ें- BGMI Ban in India: क्या पबजी के बाद BGMI भी भारत में होगा बैन? गूगल ने किया ब्लॉक

नया गेम भारत में मौजूदा बैटल रॉयल- स्टाइल के गेम्स को टक्कर देगा . चूंकि भारत में PUBG, Garena Free Fire और BGMI जैसे गेम प्रतिबंधित हैं. ऐसे में मेड इन इंडिया पबजी धूम मचा सकता है. लोगों द्वारा इसे काफी पसंद किए जाने की उम्मीद है.

भारतीय संस्कृति से प्रेरित
दिसंबर में मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में, इंडस सुपरगेमिंग के निर्माताओं ने कहा था कि उनका आगामी गेम भारतीय संस्कृति और पौराणिक कथाओं से काफी प्रेरित है. पुणे स्थित कंपनी इससे पहले मास्कगन नामक एक एक्शन टाइटल और अन्य कैजुअल गेम भी बना चुकी है.

BGMI भारत में बैन
बता दें कि फिछले साल भारत में क्राफ्टन के एक लोकप्रिय गेम बैटल-रॉयल, बैटल ग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) को ब्लॉक कर दिया गया था. गूगल ने एक सरकारी आदेश के बाद भारत में क्राफ्टन के एक लोकप्रिय बैटल-रॉयल गेम बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (बीजीएमआई) को ब्लॉक किया था है.

Tags: Online game, Pubg, PUBG game, Tech news, Tech News in hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें