अगर आप बजट स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज (26 अप्रैल) आपके लिए अच्छा मौका है. ऐसा इसलिए क्योंकि आज फ्लिपकार्ट पर इनफिनिक्स हॉट 10 प्ले को पहली बार फ्लैश सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी और यहां से ग्राहक फोन पर कई तरह के ऑफर भी पा सकते हैं. कंपनी ने इस फोन को सिर्फ एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया है. इसमें 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज दी गई है. इस फोन की कीमत 8,499 रुपये रखी गई है. ग्राहक सेल में बैंक ऑफ बड़ौदा मास्टरकार्ड डेबिट कार्ट और Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड पर कैशबैक भी ऑफर कर रही है.
साथ ही ये फोन Jio ऑफर के साथ भी उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसमें यूज़र्स को 349 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज के साथ 4,000 रुपये के बाकी बेनिफिट्स मिलते हैं. इन बेनिफिट्स में कैशबैक वाउचर्स और अलग-अलग ब्रांड्स कूपन शामिल हैं. आइए जानते हैं फोन के फुल स्पेसिफिकेशंस की डिटेल.
(ये भी पढ़ें- सिर्फ 7,999 रुपये है Realme का 6000mAh बैटरी वाला पावरफुल स्मार्टफोन, मिलेगा खूबसूरत लुक)
Infinix Hot 10 Play में 6.82 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन का रेजोलूशन 720x1640 पिक्सल का है और इसके साथ इसके डिस्प्ले का अस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.6% है. इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G35 चिपसेट दिया गया है.
फोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. फोन की मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. डुअल नैनो सिम सपॉर्ट वाला यह फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड XOS 7.0 पर काम करता है.
(ये भी पढ़ें- 5000Mbps स्पीड के साथ आता है ये दमदार फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान, ज़्यादा नहीं है कीमत)
फोन में 6000mAh की बैटरी
कैमरे के तौर पर इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ AI डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इनफिनिक्स हॉट 10 प्ले में यूज़र्स को एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. पावर के लिए Infinix Hot 10 Play में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 10 वॉट की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Flipkart, Infinix, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : April 26, 2021, 10:01 IST