Infinix Hot 20 5G की सेल शुरू
नई दिल्ली. Infinix Hot 20 5G को भारत में पिछले हफ्ते Infinix Hot 20 Play के साथ लॉन्च किया गया था. 20 Play पहले ही सेल में जा चुका है. अब आज यानी शुक्रवार से Infinix Hot 20 5G की भी बिक्री भारत में शुरू कर दी गई है. ये एक एंट्री लेवल 5G स्मार्टफोन है. इसे MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है.
Infinix Hot 20 5G की बिक्री आज भारत में दोपहर 12 बजे से शुरू की गई है. इसके सिंगल 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इस नए फोन को फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. ग्राहकों को इस स्मार्टफोन के लिए स्पेस ब्लू, ब्लास्टर ग्रीन और रेसिंग ब्लैक कलर के ऑप्शन मिलेंगे.
ये भी पढ़ें: Infinix का 108MP कैमरे वाला फोन लॉन्च, 30 मिनट में होगा फुल चार्ज
Infinix Hot 20 5G के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.6-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 4GB LPDDR4x रैम के साथ MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर मौजूद है. इसमें वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट दिया गया है. ऐसे में रैम को बढ़ाकर 7GB तक भी किया जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरे के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. साथ ही इसमें डुअल LED फ्लैश भी दिए गए हैं. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8MP कैमरा मौजूद है. इसे वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच के अंदर प्लेस किया गया है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड XOS 10.6 पर चलता है और इसमें Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac और Bluetooth v5.0 का सपोर्ट मौजूद है.
ये भी पढ़ें: Infinix ने 5जी स्मार्टफोन किया लॉन्च, 7GB रैम के साथ मिलेगा 50MP कैमरा, कीमत 15000 हजार से भी कम
Infinix Hot 20 5G की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: 5G Smartphone, Infinix, Tech news, Tech news hindi