Infinix Hot 20 Play की आज पहली सेल रखी जा रही है.
नई दिल्ली. इनफिनिक्स हॉट 20 प्ले (Infinix Hot 20 Play) का आज (6 दिसंबर) पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी. सेल में इस फोन को सिर्फ 8,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है. इस फोन की सबसे खास बात में 6000mAh बैटरी और 90Hz पंच होल डिस्प्ले है. आइए जानते हैं कैसे हैं इसके बाकी फीचर्स…
इनफिनिक्स हॉट 20 प्ले में 6.82 इंच का IPS LCD डिस्प्ले है, जो कि HD+ रेजोलूशन और 1640×720 पिक्सल के साथ आता है. इसके डिस्प्ले को 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है. ये डिवाइस एंड्रॉयड 12 OS पर काम करता है, जो कि इनफिनिक्स XOS UI के साथ आता है.
मिलेगी 4जीबी रैम
इनफिनिक्स हॉट 20 प्ले में मीडियाटेक Helio G37 चिपसेट भी मिलता है और ये 4जीबी की रैम के साथ आता है. इस फोन में 64जीबी और 128जीबी की स्टोरेज मिलती है. स्टोरेज को बढ़ाने के लिए इसमें माइक्रोSD कार्ड स्लॉट मिलता है.
कैमरे के तौर पर इनफिनिक्स हॉट 20 प्ले में 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलता है, और इसमें AI लेंस और LED फ्लैश भी शामिल है. सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
सबसे दमदार फोन की 6000mAh बैटरी
पावर के लिए इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल SIM, 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, GPS, और USB Type-C पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. साथ ही इसमें डुअल स्पीकर्स, 3.5mm का ऑडियो जैक मिलता है.
खास बात ये है कि ग्राहकों को इस फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स मिलते हैं. यूज़र्स इसे चार कलर ऑप्शन रेसिंग ब्लैक, लूना ब्लू, ऑरोरा ग्रीन और फैंटेसी पर्पल में खरीद सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Infinix, Mobile Phone, Tech news
PICS: PM मोदी के गुरु के आश्रम में नतमस्तक हुए क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, फैन्स ने ली सेल्फी
पहली ने छोड़ा साथ, क्या दूसरी गर्लफ्रेंड ने भी तोड़ा पृथ्वी शॉ का दिल? जानें क्यों उठी ये बात
ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड दिखी सुजैन के ब्वॉयफ्रेंड के साथ, बनाई अनोखी 'फैमिली', कैप्शन में लिखा, '...सही किया'