Infinix Mobile Phone Price: इनफिनिक्स ने मार्वल मूवी की थीम पर हाल ही लॉन्च हुए Infinix Note 12 Turbo स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में भी उतार दिया है. इनफिनिक्स नोट 12 टर्बो के साथ Infinix Note 12 को भी भारत में लॉन्च किया गया है.
इनफिनिक्स ने इस सीरीज के जरिए मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस मूवी में डॉक्टर स्ट्रेंज के रिलीज को सेलीब्रेट करने के लिए Marvel Studios के साथ साझेदारी की है. Infinix Note 12 स्मार्टफोन 28 मई से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. फोन को 11,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर पेश किया गया है.
Infinix Note 12 TURBO को 14,999 की शुरूआती कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है. इस फोन में 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. यह फोन 27 मई से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
यह भी पढ़ें- 44 MP सेल्फी कैमरे के साथ आया Vivo Y75 स्मार्टफोन, ऑफर सेल में जबरदस्त डिस्काउंट
इनफिनिक्स नोट 12 स्मार्टफोन को दो वैरिएंट में पेश किया गया है. बेस वैरिएंट 4 जीबी रैम और 64GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 11,999 है. 6 जीबी रैम और128GB स्टोरेज वाले टॉप वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है. यह स्मार्टफोन तीन रंगों, ज्वैल ब्लू, फोर्स ब्लैक और सनसेट गोल्ड में उपलब्ध है.
डिस्काउंट पर फोन खरीदने का मौका
Infinix Note 12 TURBO स्मार्टफोन की खरीद पर फ्लिपकार्ट कई तरह के ऑफर भी दे रहा है. एक्सिस बैंक कार्ड से फोन खरीदने पर 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड (Flipkart Axis Bank Card) से शॉपिंग करने पर 5 परसेंट का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. फोन को 2,500 रुपये महीने के नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है.
Infinix Note 12 Turbo की खासियत
इनफिनिक्स नोट 12 टर्बो फोन में 50 MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. साथ में 2 MP डेप्थ लेंस और AI लेंस दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है. यह फोन यह तीन आकर्षक रंग सफायर ब्लू, फोर्स ब्लैक और स्नोफॉल में उपलब्ध है. फोन में 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. स्टोरेज को 512 GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में 5000 mAh क्षमता की बैटरी दी गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 5G Smartphone, Infinix, Mobile Phone, Smartphone, Tech news