होम /न्यूज /तकनीक /सिर्फ 7,999 रुपये में लॉन्च हुआ 6000mAh बैटरी वाला धांसू स्मार्टफोन, डिज़ाइन के साथ कैमरा भी है बेहद खास

सिर्फ 7,999 रुपये में लॉन्च हुआ 6000mAh बैटरी वाला धांसू स्मार्टफोन, डिज़ाइन के साथ कैमरा भी है बेहद खास

Infinix smart 4 plus की कीमत सिर्फ 7,999 रुपये है.

Infinix smart 4 plus की कीमत सिर्फ 7,999 रुपये है.

आपको जानकर हैरानी होगी कि 6000mAh बैटरी वाले इस फोन की कीमत 8 हज़ार रुपये से भी कम रखी गई है...फोन की पहली सेल 28 जुलाई ...अधिक पढ़ें

    बजट फोन के लिए पॉपुलर हो रही हॉन्ग-कॉन्ग की स्मार्टफोन कंपनी इनफिनिक्स ने आखिरकार भारत में नया सस्ता फोन Infinix Smart 4 Plus लॉन्च कर दिया है. इस फोन की सबसे खास बात बेहद कम कीमत में 6000mAh की बैटरी और बड़ा डिस्प्ले है. कंपनी ने फोन को सिर्फ एक ही वेरिएंट रैम 3 जीबी +32 जीबी में लॉन्च किया है. इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

    आपको जानकर हैरानी होगी कि मिड-रेंज फीचर्स वाले इस सस्ते फोन की कीमत 8 हज़ार रुपये से भी कम रखी गई है. आइए जानते हैं फोन की डिटेल्स और जानें कितनी कीमत में लॉन्च हुआ ये फोन... इनफिनिक्स ने Smart 4 plus की कीमत 7,999 रुपये रखी है, जो कि इसके 3GB+32GB स्टोरेज वेरिएंट की है. इस फोन की पहली सेल 28 जुलाई से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी.

    (ये भी पढ़ें- OnePlus ने कपड़ों के आरपार देखने वाले फोन कैमरे को हटाया! जुगाड़ से अब भी इस्तेमाल कर रहे हैं यूज़र्स)




    इनफिनिक्स के Smart 4 plus में 6.82 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 है. फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक Helip A25 प्रोसेसर दिया गया है. ये फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड XOS 6.2 पर काम करता है. ग्राहक इस फोन को मिडनाइट ब्लैक, ओशल वेव और वॉयलट कलर में खरीद सकते हैं.

    इनफिनिक्स स्मार्ट 4 प्लस के कैमरे की बात करें तो इसमें अपर्चर एफ/1.8 के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो ट्रिपल LED फ्लैश और डेप्थ सेंसर सपोर्ट करता है. फोन में अपर्चर एफ/2.0, ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है.

    (ये भी पढ़ें- 30 जुलाई को लॉन्च होगा Samsung का 6000mAh बैटरी वाला फोन, ऐसा होगा कैमरा और डिस्प्ले)

    सबसे दमदार है इस सस्ते फोन की बैटरी
    पावर देने के लिए फोन में 6000mAh बैटरी दी गई है, जो कि 10W चार्जिंग के साथ आती है. इसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये 23 घंटे की वीडियो प्लेबैक, 44 घंटे के प्लेबैक और 31 दिन के स्टैंडबाई टाइम के साथ आएगी.

    इनफिनिक्स का ये स्मार्टफोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है. फोन के रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर जैसा फीचर दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर्स हैं.

    Tags: Infinix

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें