Instagram Tricks: इंस्टाग्राम (Instagram) बहुत ही पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. इंस्टाग्राम एक मोबाइल, डेस्कटॉप और इंटरनेट आधारित फोटो शेयर करने का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. इंस्टाग्राम पर यूजर्स अपने अनगिनत संख्या में फोटो और वीडियो साझा कर सकते हैं जिसमें वे फिल्टर भी बदल सकते हैं. तस्वीरों के अपना लोकेशन भी जोड़ सकते हैं. साथ ही फोटो और वीडियो के अलावा लिखकर पोस्ट भी कर सकते हैं. इंस्टाग्राम स्टोरी फीचर के द्वारा वीडियो और फोटो को ब्रॉडकास्ट किया जा सकता है जो इंस्टाग्राम से 24 घंटे के बाद गायब हो जाते हैं. इंस्टाग्राम पर यूजर्स एक दूसरे को फॉलो करते हैं.
इंस्टाग्राम की पॉपुलर्टी का आलम ये है कि तमाम सेलिब्रिटी सोशल मीडिया में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम का ही इस्तेमाल करते हैं. कुछ लोग घंटों इंस्टाग्राम का यूज करते हैं. इसमें रील्स और वीडियो देखने वालों से लेकर चैटिंग करने वालों तक, अलग-अलग तरह के यूजर्स शामिल हैं.
प्राइवेसी को रखें बरकरार
बहुत से यूजर्स सोशल मीडिया पर भी अपनी प्राइवेसी बनाकर रखना चाहते हैं. वे नहीं चाहते हैं कि उनके अकाउंट से जुड़ा हर यूजर उनका ऑनलाइन स्टेटस देख पाए. बहुत से लोग चाहते हैं कि व्हाट्सऐप की तरह इंस्टाग्राम यूजर्स यह जान ना पाए कि वे आखिरी बार कब ऑनलाइन थे.
यह भी पढ़ें- YouTube पर म्यूजिक सुनने के लिए करनी होगी जेब ढीली, जानें क्या है Google का प्लान
यूजर्स की प्राइवेसी का ख्याल रखते हुए इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को ऑनलाइन स्टेटस ऑफ करने का ऑप्शन देता है. इसके जरिए यूजर्स अन्य लोगों को अपना एक्टिविटी स्टेटस देखने से रोक सकते हैं. अगर आप अपना स्टेटस ऑफ करने का तरीका नहीं जानते हैं तो यहां यह तरीका बताया जा रहा है.
इंस्टाग्राम पर Show Activity Feature डिफाल्ट रूप से इनेबल रहता है. इसको ऑफ करने पर कोई यूजर यह नहीं देख पाएगा कि आप आखिरी बार ऑनलाइन कब थे. इससे आप भी किसी यूजर का एक्टिविटी स्टेटस नहीं देख पाएंगे.
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर इंस्टाग्राम ऐप खोलें.
होम स्क्रीन पर दायीं ओर में नीचे दिए गए प्रोफाइल ऑप्शन पर क्लिक करें.
अब सबसे ऊपर दायीं ओर बने 3 डॉट आइकन पर क्लिक करें.
फिर नीचे आ रही सेटिंग के ऑप्शन को सलेक्ट करें.
अब प्राइवेसी के लिए दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें.
अब स्क्रॉल डाउन करके नीचे आएं.
यहां Activity Status के ऑप्शन पर क्लिक करें.
यहां Show Activity Status के सामने बना टॉगल ऑन करें.
अब उस पर क्लिक करके उसे ऑफ कर दें.
इस तरह आपका स्टेटस ऑफ हो जाएगा और कोई भी यह नहीं देख पाएगा कि इंस्टाग्राम पर कब तक ऑनलाइन थे.
यह भी पढ़ें- Smartphone Tips: स्लो हो गया है स्मार्टफोन! स्पीड बढ़ाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
इस तरह इंस्टाग्राम को Deactivate करें
अगर आप कुछ समय के लिए इंस्टाग्राम से दूर रहना चाहते हैं तो अपने अकाउंट को डीएक्टिवेट कर सकते हैं. इसके लिए ये स्टेप्स को फॉलो करें-
Instagram आईडी को लॉगिन करें.
– टॉप में दाईं ओर प्रोफाइल आइकन टैप करें और प्रोफाइल का चयन कीजिए.
– स्क्रीन पर एडिट प्रोफाइल ऑप्शन पर क्लिक करें.
– नीचे स्क्रॉल करके टेंपरेरी डिसेबल माय अकाउंट ऑप्शन पर जाएं.
– जब आप डिसेबल बटन पर टैप करें.
– इंस्टाग्राम आपको एक ड्रॉप डाउन मीनू में पेज शो करेगा.
– इस पर लिखा होगा कि आप अपना अकाउंट डिसेबल क्यों कर रहे हैं.
– आपको मीनू से एक ऑप्शन का चयन करना होगा.
– अपना पासवर्ड दोबारा दर्ज करना पड़ेगा.
– टेंप्रेरी डिसेबल अकाउंट बटन पर टैप या क्लिक कीजिए.
– इस तरह आपका अकाउंट डिसेबल हो जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Instagram, Instagram Post, Social media