होम /न्यूज /तकनीक /Year Ender: इंस्टाग्राम ने इस साल पेश किए ये शानदार फीचर्स, क्रिएटर्स को मिलता है कमाई का मौका

Year Ender: इंस्टाग्राम ने इस साल पेश किए ये शानदार फीचर्स, क्रिएटर्स को मिलता है कमाई का मौका

इंस्टाग्राम (फाइल फोटो)

इंस्टाग्राम (फाइल फोटो)

इंस्टाग्राम ने इस साल अपने यूजर्स के लिए कई शानदार फीचर्स पेश किए. इनमें कैंडिड स्टोरीज, इंस्टाग्राम नोट्स, इंस्टाग्राम ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

इंस्टाग्राम साल 2022 में कई नए फीचर्स लेकर आई.
यह फीचर्स यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाते हैं.
कुछ फीचर्स के जरिए यूजर्स पैसा भी कमा सकते हैं.

नई दिल्ली. इंस्टाग्राम सबसे लोकप्रिय ऐप्स में से एक है. ये अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आती है. इस साल भी इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स के लिए कई फीचर्स पेश किए. आज हम आपको Instagram को साल 2002 में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बता रहे हैं. यह फीचर यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाते हैं. इनमें से कुछ फीचर्स यूजर्स को अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ जुड़ने में मदद करते हैं. साथ कुछ फीचर्स यूजर्स को पैसा कमाने का मौका देते हैं, तो चलिए अब आपको इन फीचर्स के बारे में बताते हैं.

इंस्टाग्राम कैंडिड स्टोरीज
क्या आप नए तरीके से अपने दोस्तों के साथ ये शेयर करना चाहते हैं कि आपके जीवन में क्या हो रहा है? इंस्टाग्राम कैंडिडेट स्टोरीज के जरिए आप अपने करीबी लोगों के साथ अपने यादगार पलों को आसानी से शेयर कर सकते हैं. यह एक प्राइवेट स्टीरो की तरह है जो केवल उन लोगों को दिखाई देती है जो अपने खुद के कैंडिड शेयर करते हैं.

म्यूजिक ऐड 
Instagram अब अपने यूजर्स को फीड फोटो पोस्ट में म्यूजिक ऐड कर सकते हैं और अपने कंटेंट को बिल्कुल नए तरीके से जीवंत कर सकते हैं. चाहे वह पिक्चर कोलाज के लिए बैकग्राउंड म्यूजिक हो या ट्रैवल फोटो के लिए एक उत्साहित गीत, फीड फोटो में म्यूजिक जोड़कर आप अपनी आपकी पोस्ट को अलग ढंग से दिखा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Year Ender: ये हैं इस साल के बेस्ट एंड्रॉयड ऐप, फोटो एडिटर प्रो से लेकर PayPal तक हैं शामिल

म्यूट ऑप्शन
इंस्टाग्राम इस साल म्यूट ऑप्शन लेकर आई, इस फीचर की मदद से आप अनजान लोगों की स्टोरीज और पोस्ट ब्लॉक कर सकते हैं. दरअसल, आपके आपकी फ़ीड या स्टोरीज में कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें आप अनफ़ॉलो नहीं करना चाहते हैं लेकिन उनका कंटेंट नहीं देखना चाहते हैं. ऐसे में आप म्यूट ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इंस्टाग्राम रील्स अचीवमेंट
इंस्टाग्राम रील्स अचीवमेंट क्रिएटर्स को अधिक रील बनाने और कंटेंट में सुधार करने के लिए प्रोत्साहित करता है. इस फीचर में अब तक तीन एचीवमेंट ऐड किए गए हैं. इसमें क्रिएटिव स्ट्रीक, ट्रेंडस्पॉटर और Collaborator शामिल है. क्रिएटर्स जब भी कोई नई उपलब्धि हासिल करता है, तो क्रिएटर्स को सूचित किया जाता है.

इंस्टाग्राम गिफ्ट
इंस्टाग्राम गिफ्ट क्रिएटर्स को उनके द्वारा शेयर की जाने वाले कंटेंट को पसंद करने वाले फ़ॉलोअर्स से पैसे कमाने में मदद करता है. इस फीचर के जरिए फैन इंस्टाग्राम पर स्टार्स खरीदकर अपने पसंदीदा क्रिएटर्स को गिफ्ट भेज सकते हैं.

यह भी पढ़ें-  Instagram अकाउंट पर Blue Tick पाने का आसान है तरीका, इन स्टेप्स को करें फॉलो…

इंस्टाग्राम नोट्स
इंस्टाग्राम ने हाल ही में नोट्स फीचर को रोल आउट किया है. इसमें यूजर्स 60 कैरेक्टर में टेक्स्ट और इमोजी के साथ अपने विचार लोगों तक पहुंचा सकते हैं. स्टोरीज की तरह नोट्स भी 24 घंटे तक चलते हैं और इनबॉक्स में सबसे ऊपर दिखाई देते हैं. यूजर्स ऐसे नोट्स का जवाब दे सकते हैं जो बाद में मैसेज में दिखाई देंगे.

ग्रुप प्रोफाइल
ग्रुप प्रोफाइल एक नए प्रकार की प्रोफाइल है, जहां यूजर अपने खास दोस्तों के साथ अलग प्रोफाइल, स्टोरीज और फोटो शेयर कर सकते हैं. ग्रुप प्रोफाइल बनाने के लिए यूजर को केवल प्लस आइकन पर टैप करके ग्रुप प्रोफाइल सिलेक्ट करनी होगी.

रील में स्टीकर ऐड करें
इंस्टाग्रान ने इस साल रील्स में स्टिकर ऐड करने सुविधा दी. ये स्टिकर यूजर्स को अपने फॉलोवर्स को रील के सब्जेक्ट पर अपने विचार के साथ कहानी जारी रखने में मदद करेंगे.इसका उपयोग किसी इवेंट को रील्स से दिखाने के लिए किया जा सकता है. यह स्टिकर लोगों के लिए अपनी क्रिएटिविटी के साथ एक दूसरे से जोड़ने और साझा करने का एक शानदार तरीका है.

इंस्टाग्राम सब्सक्रिप्शन
Instagram सब्सक्रिप्शन फीचर क्रिएटर्स को और अधिक पैसा बनाने में मदद करता है. इसे इस साल जनवरी में पेश किया गया था. इस सब्सक्रिप्शन लाइव फीचर की मदद से यूजर्स अपने पसंदीदा क्रिएटर्स को सब्सक्राइब कर सकेंगे. साथ ही फैंस को क्रिएटर्स के साथ कनेक्ट होने का मौका मिलेगा.

अवतार
मेटा ने इस साल यूजर्स के लिए 3डी अवतार भी लॉन्च किए. 3डी अवतार स्थिर सोशल मीडिया प्रोफाइल की तुलना में यूजर्स की अधिक डाइनेमिक आइडेंटिटी का एक नए दृश्य का प्रतिनिधित्व करता है. आप बस कुछ स्टेप्स फॉलो करके अपना अवतार बना सकते हैं.

इंस्टाग्राम शेड्यूलिंग फीचर
इस साल इंस्टाग्राम ने यूजर्स के लिए कंटेंट शेड्यूलिंग टूल जारी किया. इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने कंटेंट को पोस्ट करने के लिए शेड्यूल कर सकते हैं. शेड्यूलिंग टूल का उपयोग करके रील्स, फोटो- वीडियो और कैरोसेल पोस्ट को 75 दिनों तक के लिए शेड्यूल किया जा सकता है. यूजर्स को एडवांस्ड सेटिंग्स के अंदर शेड्यूलिंग टूल का ऑप्शन मिलेगा.

Tags: Bye Bye 2022, Instagram, Instagram model, Instagram Post, Tech news, Tech News in hindi, Year Ender

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें