कैमरे के तौर पर iPhone 14 Plus में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें एक 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक 12 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है.
नई दिल्ली: ऐपल iPhone 14 Pro Max लॉन्च किया जा चुका है. फोन को लेकर लोगों के बीच उत्साह देखने को मिल रहा है. फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा है जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. वहीं 13 प्रो मैक्स में भी बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा है, लेकिन आईफोन 13 प्रो मैक्स में 48 मेगापिक्सल कैमरा नहीं है. डिस्प्ले की बात करें तो कंपनी ने इसके डिस्प्ले को dynamic island का नाम दिया है इसमें एक बड़े नॉच की जगह छोटे पिल शेप डिस्प्ले का इस्तेमाल हुआ है. Apple ने पहली बार ऐसे डिस्प्ले यूज किया है.
आईफोन 14 प्रो मैक्स, आईफोन 13 प्रो मैक्स से काफी अलग है. बात कैमरा की हो, प्राइस की या फिर अन्य चीजों की. आज हम इस बारे में चर्चा करेंगे कि आईफोन 14 प्रो मैक्स में क्या खास है और ये कैसे आईफोन 13 प्रो मैक्स से अलग है. तो चलिए शुरू करते हैं.
ये भी पढ़ें: ऑनलाइन वेबसाइट्स का इस्तेमाल करके वीडियो से आडियो कैसे करें Extract, जानिए पूरा तरीका
आईफोन 13 प्रो मैक्स के 256 जीबी की कीमत लगभग 1.40 लाख रुपये है. वहीं आईफोन 14 प्रो मैक्स के 256 जीबी की कीमत लगभग 1.59 लाख रुपये है.
डिस्प्ले
आईफोन 14 प्रो मैक्स में 6.7 इंच का डिस्प्ले है जिसे dynamic island नाम दिया गया है. पहली बार आईफोन में ऐसा डिस्प्ले इस्तेमाल किया गया है. वहीं आईफोन 13 प्रो मैक्स में भी 6.7 इंच का डिस्प्ले है लेकिन उसमें पुराने तरीके का डिस्प्ले है.
कैमरा
आईफोन 14 प्रो मैक्स के कैमरे के बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि फोन का प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. वहीं बाकी दो कैमरे 12-12 मेगापिक्सल के हैं. वहीं आईफोन 13 प्रो मैक्स में दोनों 12-12 मेगापिक्सल के हैं.
ये भी पढ़ें: क्या भूल जाते हैं Email का Password? सिर्फ एक टच में बिना ईमेल के कर सकते हैं ट्रांसफर
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: New Iphone, Tech news hindi, Tech News in hindi, Technology
बवाली कंटेंट की वजह से थिएटर में नहीं हो पाईं रिलीज, अब OTT पर मौजूद हैं ये 7 फिल्में, जॉन अब्राहम की मूवी भी शामिल
अप्रैल से होगी Infinix Hot 30i की सेल, फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे ग्राहक, मिलेगी लंबी बैटरी लाइफ
IPL 2023: शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे 9 अफ्रीकी सुपरस्टार, एक टीम का कप्तान नदारद, धोनी को सबसे कम नुकसान