होम /न्यूज /तकनीक /लोगों के लिए जीवन रक्षक बना iPhone 14 का क्रैश डिटेक्शन फीचर, जानिए कैसे लोगों की बचा रहा जान

लोगों के लिए जीवन रक्षक बना iPhone 14 का क्रैश डिटेक्शन फीचर, जानिए कैसे लोगों की बचा रहा जान

आईफोन (फाइल फोटो)

आईफोन (फाइल फोटो)

आईफोन 14 का crash detection feature लोगों की जान बचा रहा है. यह फीचर अब तक कई लोगों की जान बचा चुका. ऐपल ने इसे अपने ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

आईफोन 14 का क्रैश डिटेक्शन फीचर लोगों की जान बचा रहा है.
इस फीचर ने हाल ही में एक महिला की जान बचाई थी.
हादसा होने पर यह फीचर ने सेटेलाइट के जरिए SOS मैसेज भेजता है.

नई दिल्ली. आईफोन 14 का crash detection feature लोगों की जान बचा रहा है. यह फीचर गंभीर दुर्घटनाओं का पता लगाता है और अपने यूजर्स की सेफ्टी सुनिश्चित करने के लिए SoS अलर्ट जारी करता है. कंपनी ने इस फीचर को सुरक्षा के लिए जारी किया था. यह फीचर अपना काम बखूबी निभा रहा है और लोगों की जान बचा रहा है. हाल ही में इसने एक महिला की जान बचाई है. इस बात की जानकारी महिला के पति ने अपनी पोस्ट के जरिए दी है.

यूजर ने अपनी पोस्ट में बताया है कि एक दिन वे अपनी पत्नी से फोन पर बात कर रहे थे. उस वक्त उनकी पत्नी कार ड्राइव कर रही थीं. तभी अचानक उनकी पत्नी के जोर से चीखने की आवाज आई और फोन की लाइन कट गई. अगले ही पल उनके फोन पर पत्नी के आईफोन से एक नोटिफिकेशन आया, जिसमें बताया गया था कि उनकी पत्नी की कार क्रैश हो गई है.

उन्होंने बताया कि नोटिफिकेशन में हादसे की सटीक लोकेशन भी भेजी गई थी. इतना ही नहीं, उनकी पत्नी के आईफोन में मौजूद इमरजेंसी फीचर ने पास के पैरामेडिक सर्विस को भी कॉल करके हादसे की खबर दे दी थी. यह जानकारी मिलते ही वे फौरन हादसे वाली जगह पर जा पहुंचे. तब तक वहां एंबुलेंस भी नहीं पहुंची थी. वहां जाने पर पता चला कि सामने से आ रही एक कार ने डिवाइडर को क्रॉस करके उनकी पत्नी की कार को सामने से टक्कर मार दी थी.

यह भी पढ़ें- Apple ने भारत में जारी किया iPhones के लिए 5G का सपोर्ट, इन मॉडल्स पर चलेगा

पहले भी बचा चुका है लोगों की जान
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब आईफोन के क्रैश डिटेकशन फीचर ने किसी की जान बचाई हो. इससे पहले भी यह फीचर कई लोगों की जान बचा चुका है. इससे पहले कैलिफोर्निया में पहाड़ी रास्ते गुदर रही एक गाड़ी सड़क से फिसल कर 300 फुट गहरी खाई में गिर गई थी. हादसा होते ही iPhone 14 के क्रैश डिटेक्शन फीचर ने सेटेलाइट के जरिए नजदीकी इमरजेंसी सर्विसेज को SOS मैसेज भेज दिया. मैसेज मिलने के बाद मौके पर पहुंची टीम ने कार में मौजूद लोगों की जान बचा ली.

यह भी पढ़ें- Apple का logo क्यों है कटा हुआ सेब? जानें वजह…

इन डिवाइस में मिलता है फीचर
बता दें कि ऐपल की तरफ से हाल ही में iPhone 14 सीरीज पेश की गई थी. इस सीरीज के स्मार्टफोन में सैटेलाइट कनेक्टिविटी मिलती है. इससे कंपनी यूजर्स को इमरजेंसी SOS सुविधा पेश करती है और लोगों की जान बचाती है. यह फीचर आईफोन 14, आईफोन 14 प्रो, ऐपल वॉच सीरीज 8 और ऐपल वॉच अल्ट्रा में मिलता है.

कैसे काम करता है फीचर?
क्रैश डिटेक्शन फीचर इमरजेंसी एसओएस को ट्रिगर करता है और हादसा होने पर यूजर्स द्वारा इमरजेंसी कॉन्टेक्ट लिस्ट में मौजूद किसी से भी नबंर से संपर्क करता है. यूजर्स हेल्थ ऐप के भीतर अपने इमरजेंसी कॉन्टेक्ट जोड़ सकते हैं. यह फीचर एल्गोरिदम डिवाइस से जानकारी का उपयोग करके दुर्घटना का पता लगाता है और मदद के लिए कॉल करता है. ये फीचर वाहन के फ्रंट-इम्पैक्ट, साइड-इम्पैक्ट, रियर इम्पैक्ट और रोलओवर के समय काम करता है.

Tags: Apple, Iphone, New Iphone, Tech news, Tech News in hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें