होम /न्यूज /तकनीक /iPhone 14 ही क्‍यों खरीदें! जब 15 हजार रुपये कम में मिल रहे सभी फीचर, ये फोन बचाएगा आपका पैसा

iPhone 14 ही क्‍यों खरीदें! जब 15 हजार रुपये कम में मिल रहे सभी फीचर, ये फोन बचाएगा आपका पैसा

iphone 14 vs iPhone 13: दोनों फोन में ज़्यादा अंतर नहीं है.

iphone 14 vs iPhone 13: दोनों फोन में ज़्यादा अंतर नहीं है.

iPhone 14 Vs iPhone 13: अगर आप आईफोन के फैन हैं और लेटेस्ट मॉडल आईफोन 14 खरीदने की सोच रहे हैं तो रुक जाइए और जान लिजिए ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

iPhone 13 और iPhone 14 के लुक और डिजाइन में ज़्यादा अंतर नहीं देखा जा सकता है.
iPhone 13 और iPhone 14 में यूज़र्स को 12 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा मिलता है.
दोनों iPhone में प्रोसेसर के तौर पर A15 Bionic Chip दी गई है.

iPhone 14 Vs iPhone 13: ऐपल हर साल नए आईफोन मॉडल पेश करता है. फैंस को इंतज़ार रहता है कि नई सीरीज़ लॉन्च हो और उसे खरीदा जाए. हालांकि कुछ लोग लॉन्चिंग के बाद थोड़ा इंतज़ार करते हैं ताकि नए फोन को कीमत में कटौती होने के बाद ही खरीदा जाए. ऐसे में जो लोग ऐपल के लेटेस्ट मॉडल iPhone 14 को खरीदने की सोच रहे हैं, उन्हें बता दें कि 3 ऐसी बड़ी वजह हैं जिसके चलते आईफोन 14 खरीदना सिर्फ पैसे बर्बाद करना है.

दरअसल आईफोन 14 में 3 ऐसे फीचर्स हैं, जो कि आईफोन 13 में भी हैं, और अगर आप आईफोन 13 खरीदते हैं तो आप करीब 15,000 रुपये की बचत कर सकते हैं. आइए जानते हैं वह 3 फीचर्स के बारे में जो दोनों आईफोन में एक से हैं.

ये भी पढ़ें-UP में Geyser ने ले ली नई नवेली दुल्हन की जान, आप कभी न करें ऐसी गलती, होता है बड़ा खतरा

एक जैसा है Display: ऐपल iPhone 14 में 6.1 इंच का सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले दिया गया है. दूसरी तरफ iPhone 13 में भी 6.1 इंच का सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले मिलता है. यानी कि दोनों के डिस्प्ले एक जैसे ही हैं, और ग्राहकें को इसमें कोई बदलाव नहीं मिलेगा. तो डिस्प्ले एक जैसा ही है तो ज़्यादा पैसे खर्च करके आईफोन 14 खरीदने में समझदारी नहीं हो सकती है.

Processor में नहीं है अंतर: iPhone 14 और iPhone 13 दोनों में प्रोसेसर के तौर पर A15 Bionic Chip दी गई है. iPhone 13 में 4-Core GPU मिलता है और iPhone 14 में 5-Core GPU दिया गया है. हालांकि फोन की स्पीड के मामले में दोनों फोन एक जैसे ही हैं.

ये भी पढ़ें- फोन खोते ही ये 5 काम ज़रूर कर लें, नहीं तो माथा पकड़ लेंगे, ज़्यादातर लोगों को नहीं पता ये बातें

Design: iPhone 13 और iPhone 14 के लुक और डिजाइन को देखें तो आपको दोनों में ज़्यादा अंतर नहीं दिखेगा. ये फोन लुक के मामले में एक जैसे ही लगते हैं.

Camera में एक जैसा: कैमरे के तौर पर iPhone 13 और iPhone 14 में एक जैसे फीचर्स ही मिलते हैं. iPhone 14 में यूज़र्स को 12 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा मिलता है. वहीं iPhone 13 में भी 12 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा दिया गया है. दोनों में फ्रंट कैमरा भी एक जैसा ही है, और ये 12 मेगापिक्सल का है.

ये भी पढ़ें-ग्राहकों की मौज! सस्ते एंड्रॉयड के दाम में मिल रहा है महंगा वाला iPhone, कहीं स्टॉक खत्म न हो जाए

15,000 रुपये की बचत कैसे? 
तो अगर आप आईफोन 14 खरीदने जा रहे थे तो थोड़ा सोच लिजिए क्योंकि एक जैसे फीचर वाला आईफोन 13 आपको लगभग 15 हज़ार रुपये कम में मिल जाएगा. ऐपल के ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक आईफोन 14 को 79,900 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है, वहीं आईफोन 13 को सिर्फ 64,990 रुपये में घर लाया जा सकता है.

Tags: Apple, Iphone, Save Money, Smartphone review, Tech news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें