होम /न्यूज /तकनीक /OMG! iPhone में छुपे हैं ये 8 सीक्रेट फीचर! सालों से फोन इस्तेमाल करने वाले भी नहीं जानते होंगे...

OMG! iPhone में छुपे हैं ये 8 सीक्रेट फीचर! सालों से फोन इस्तेमाल करने वाले भी नहीं जानते होंगे...

iPhone में मौजूद हैं कई सीक्रेट फीचर.

iPhone में मौजूद हैं कई सीक्रेट फीचर.

iPhone Secret Features: ऐपल आईफोन का क्रेज सभी को रहता है, और इसमें यूज़र्स को कई खास फीचर मिलते हैं. लेकिन अभी सालों स ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

नोट्स ऐप में अपने नोट्स को स्मार्ट फोल्डर के साथ ऑर्गनाइज़ कर सकते हैं.
पासवर्ड प्रोटेक्टेड Note बनाना काफी आसान है.
फिजिकल डॉक्यूमेंट से टेक्स्ट को अपने नोट में कॉपी और पेस्ट कर सकते हैं.

iPhone Secret Features: आईफोन प्रीमियम सेगमेंट का फोन है, और इसमें कई खास फीचर दिए जाते हैं. हालांकि फोन का इस्तेमाल ज़्यादातर लोग कॉलिंग, मैसेजिंग और फोटोग्राफी के लिए करते हैं. मगर बहुत कम लोग जानते होंगे कि आईफोन बहुत ही एडवांस फीचर के साथ आता है. आईफोन में यूज़र्स को एक Notes ऐप मिलती है, जिसमें  कुछ ऐसे सीक्रेट फीचर है जो शायद ही कोई इस्तेमाल करता होगा.

इसके अलावा जो लोग आईफोन सालों से इस्तेमाल कर रहे हैं वह भी यकीनन इन फीचर को नहीं जानते होंगे….

ये भी पढ़ें-UP में Geyser ने ले ली नई नवेली दुल्हन की जान, आप कभी न करें ऐसी गलती, होता है बड़ा खतरा

1)डॉक्यूमेंट को स्कैन करें और उन्हें अपने नोट में PDF के रूप में जोड़ सकते हैं.
1-फोटो आइकन पर क्लिक करें.
2- स्कैन Document सेलेक्ट करें
3- अपने डॉक्यूमेंट को स्कैन करें और सेव पर क्लिक करें.
अब आपके नोट में एक PDF ऐड हो जाएगा जिसे सर्च किया जा सकता है.

2)फिजिकल डॉक्यूमेंट से टेक्स्ट को अपने नोट में कॉपी और पेस्ट करें:
1-फोटो आइकन पर क्लिक करें
2-स्कैन टेक्स्ट चुनें
3-अपना टेक्स्ट ढूंढें और Insert पर क्लिक करें.

आपका टेक्स्ट अब आपके नोट में है जो कि मैन्युअल रूप से लिखा हुआ लगेगा.

ये भी पढ़ें- फोन खोते ही ये 5 काम ज़रूर कर लें, नहीं तो माथा पकड़ लेंगे, ज़्यादातर लोगों को नहीं पता ये बातें

3)Quick Note को एनेबल करें.

सेटिंग्स> कंट्रोल सेंटर पर जाएं और क्विक नोट एड करें

अब आप दाएं कोने में नीचे की ओर स्वाइप करके और क्विक नोट बटन पर टैप करके हर जगह से नोट जोड़ सकते हैं. यदि आप अपने द्वारा सेव किए गए URL पर जाते हैं, तो यह नोट डिस्प्ले करते हुए कंटेक्स्ट को भी सेव करता है.

4)To-do या शॉपिंग लिस्ट में आसानी से कोलैबोरेट करें:
1-अपनी लिस्ट बनाएं
2-शेयर बटन पर क्लिक करें
3-सुनिश्चित करें कि collaborate सेलेक्ट किया गया है
4-दूसरे यूज़र्स के साथ लिंक शेयर करें.

आपकी सूची अब आपके सभी डिवाइस में सिंक हो जाती है.

ये भी पढ़ें-ग्राहकों की मौज! सस्ते एंड्रॉयड के दाम में मिल रहा है महंगा वाला iPhone, कहीं स्टॉक खत्म न हो जाए

5)पासवर्ड प्रोटेक्टेड Note बनाएं:
1-अपने नोट पर, … क्लिक करें और लॉक चुनें.
2-पहली बार, अपने iPhone के कोड या मैन्युअल कोड इस्तेमाल करना चुनें. अगर आप मैन्युअल कोड भूल जाते हैं, तो आपका नोट रिकवर नहीं किया जा सकेगा.
3-आपके नोट को देखने के लिए अब Face Id या एक कोड की आवश्यकता होगी.

6) अपने नोट्स को स्मार्ट फोल्डर के साथ ऑर्गनाइज़ करें:
निचले बाएं कोने में ‘New Folder’ टैप करके और ‘Make it Smart Folder’ सेलेक्ट करके एक नया फोल्डर बनाएं. यहां आप अलग-अलग फोल्डर बना सकते हैं जैसे:

– टू-डू लिस्ट जिसे आपने चेक नहीं किया है
– अलग-अलग तरह के टैग
– पिन किए गए नोट

7) Folder शेयर करें
… पर टैप करके और ‘Share Folder’ सेलेक्ट करें, और नोट्स फोल्डर शेयर करें.

जब इन्वाइट एक्सेप्ट कर लिया जाता है, तो आप नोट्स में एक दूसरे को टैग कर सकते हैं, और दूसरे व्यक्ति को एक सूचना प्राप्त होगी. आप फोल्डर में सभी एक्टिविटी को भी देख सकते हैं.

8) PDF के रूप में एक नोट सेव करें (हिडेन फीचर)
1-नोट ओपेन करें और शेयर आइकन टैप करें. टाइटल के नीचे, कोलैबोरेट सेलेक्ट करें.
2-कोलैबोरेट पर टैप करें और Send a copy चुनें. आगे स्वाइप करें और अपने नोट के PDF प्रीव्यू के लिए मार्कअप पर टैप करें.
3-Done पर टैप करें, और फिर Save File टैप करें.

बस हो गया आपका काम, और अब आपके पास एक PDF है.

Tags: Apple, Iphone, Tech news, Tech Tricks

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें