होम /न्यूज /तकनीक /इस दिन लॉन्च होगा Apple iPhone SE 3, जानें क्या होगी कीमत

इस दिन लॉन्च होगा Apple iPhone SE 3, जानें क्या होगी कीमत

Apple iPhone SE पर फ्लिपकार्ट 24% तक का डिस्काउंट दे रहा है. इस फोन की असल कीमत 39,900 रुपए हैं.

Apple iPhone SE पर फ्लिपकार्ट 24% तक का डिस्काउंट दे रहा है. इस फोन की असल कीमत 39,900 रुपए हैं.

Apple का एक बड़ा इवेंट "पीक परफॉर्मेंस इवेंट" 8 मार्च को होना है. टेक एक्सपर्ट बताते हैं कि पीक परफॉर्मेंस इवेंट में एप ...अधिक पढ़ें

Apple iPhone SE 3 release date and Price: भारत में iPhone की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. बढ़ती डिमांड को देखते हुए एप्पल भी कम कीमत पर आईफोन भारतीय बाजार में पेश कर रहा है. Apple का एक बड़ा इवेंट “पीक परफॉर्मेंस” इवेंट 8 मार्च को होना है. टेक एक्सपर्ट बताते हैं कि पीक परफॉर्मेंस इवेंट में एप्पल सस्ता आईफोन मॉडल लॉन्च कर सकता है. इस कड़ी में iPhone SE 3 की लॉन्चिंग की भी तैयारी है. चर्चा है कि 8 मार्च को होने जा रहे इवेंट में iPhone SE 3 फोन भी लॉन्च किया जाएगा. लेकिन एक्सपर्ट कह रहे हैं तो यह फोन 8 की जगह 10 मार्च को लॉन्च किया जाएगा.

iMore की एक हालिया रिपोर्ट बताती है कि iPhone SE 3 फोन 10 मार्च को रिलीज़ होगा. कहा जा रहा है नए फोन का डिजाइन iPhone SE जैसा ही होगा. उम्मीद है इस डिवाइस में बड़े बेज़ल और फिंगरप्रिंट सेंसर फिर से वापसी करेंगे.

iPhone SE के एक पुराने डिजाइन के साथ आने की उम्मीद है. अगर चर्चा पर विश्वास किया जाए, तो यह A15 बायोनिक चिपसेट द्वारा संचालित होगा, जो Apple की सबसे सस्ती iPhone 5G क्षमता प्रदान करेगा. हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाला iPhone SE 3 को करीब 23,000 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- Galaxy Z Fold3 5G पर बचाएं 13,000 रुपये, Samsung दे रहा है ये शानदार ऑफर

Apple iPhone SE जबरदस्त ऑफर
एप्पल के सबसे पॉपुलर आईफोन (iPhone) को कम कीमत में खरीद सकते हैं. Apple iPhone SE को कम से कम कीमत में सेल किया जा रहा है. ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर आप iPhone SE को 15,499 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं.

Apple iPhone SE पर फ्लिपकार्ट 24% तक का डिस्काउंट दे रहा है. इस फोन की असल कीमत 39,900 रुपए हैं. फ्लिपकार्ट पर iPhone SE को सीधे 30,299 रुपए में बेचा जा रहा है. लेकिन फ्लिपकार्ट पर आप अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करके 14,800 रुपए तक की छूट और पा सकते हैं. जिसके बाद Apple iPhone SE की कीमत को घटकर 15,499 रुपए हो जाती है.

Tags: 5G Smartphone, Apple, Mobile Phone, New Iphone, Smartphone

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें