8 दिसबंर को लॉन्च होगी iQOO 11 सीरीज
नई दिल्ली. आईकू अपनी iQOO 11 सीरीज का अनावरण 8 दिसंबर को चीन और इंडोनेशिया में करेगी. कंपनी ने इंस्टाग्राम के जरिए खुद इस बात की पुष्टि की है. इससे पहले इस सीरीज को कंपनी 2 दिसंबर को लॉन्च करने वाली थी, लेकिन पूर्व चीनी राष्ट्रपति जियांग जेमिन के निधन के कारण इसकी लॉन्चिंग को स्थगित कर दिया गया था. इस सीरीज में कंपनी की योजना iQOO 11 Pro फोन पेश करने की भी है, जिसमें 200W की फास्ट चार्जिंग की सुविधा होगी. कंपनी दोनों ही डिवाइस में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC चिपसेट दे सकती है.
इस बीच ऐसी खबरें सामने आ रही हैं जिसमें कहा जा रहा है कि कंपनी iQOO Neo7 Se को भी अपने फ्लैगशिप डिवाइस के साथ पेश कर सकती है. कंपनी ने iQOO 11 को लीजेंड एडिशन और अल्फा कलर ऑप्शन में लॉन्च करने की पुष्टि की है, जबकि प्रो मॉडल को अल्फा, लीजेंड और मिंट ग्रीन रंगों में आएगा. कहा जा रहा है कि अल्फा और लेजेंड रंग विकल्पों में ग्लास बैक होगा, मिंट ग्रीन वेरिएंट में लेदर फिनिश हो सकता है.
iQOO 11 और 11 प्रो स्पेसिफिकेशन
iQOO 11 और iQOO 11 प्रो नेक्स्ट-जेन फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस होंगे, जिसे हाल ही में क्वालकॉम समिट में पेश किया गया था. कंपनी प्रो मॉडल के लिए 4,700mAh बैटरी दे सकती है, जो 200W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी, जबकि वैनिला iQOO 11 में 5,000mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग सॉल्यूशन के साथ आ सकती है.दोनों डिवाइस 2K रेजोलूशन और 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.78-इंच 144Hz रिफ्रेश रेट पैनल को सोपर्ट करेंगे.
एंड्रॉयड 13 ओएस
रिपोर्ट के अनुसार iQOO 11 एक फ्लैट डिस्प्ले को सपोर्ट करेगा, जबकि 11 प्रो की स्क्रीन ऐज कर्व्ड होंगे. दोनों हैंडसेट 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज से लैस होंगे. सॉफ्टवेयर के लिहाज से वे एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड फनटच ओएस को आउट ऑफ द बॉक्स पर रन कर सकते हैं.
फोन में मिलेगा दमदार कैमरा
फोटोग्राफी के लिए iQOO 11 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 13MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 8MP का पोर्ट्रेट सेंसर होगा.वहीं, फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का शूटर मिल सकता है. IQOO 11 Pro में 50MP + 50MP + 48MP + 64MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 32MP सेल्फी स्नैपर होने की उम्मीद है. इसके अलावा दोनों फोन के बेहतर पोर्ट्रेट मोड शॉट्स और कम रोशनी में वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए वीवो वी2 कस्टम ISP के साथ आने की संभावना है.
iQOO 11 और 11 प्रो की कीमत
फिलहाल iQOO 11 और 11 प्रो की कीमत के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन अफवाहें हैं कि हैंडसेट भारत में जनवरी 2023 में लॉन्च हो सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mobile, Smartphone, Tech news, Tech News in hindi
हिट फिल्म, वायरल Reels और मॉडलिंग के लिए फेमस थीं आकांक्षा दुबे, पवन सिंह के साथ आज ही रिलीज हुआ था VIDEO SONG
Ramadan 2023: रोहिल्ला सरदार ने यूपी के इस शहर में बनवाई थी दिल्ली की तर्ज पर जामा मस्जिद, देखें PHOTOS
IPL भी नहीं बचा सकता इन धुरंधरों का वनडे करियर, वर्ल्ड कप टीम से छुट्टी! वापसी से रास्ते खुद किए बंद