iQOO Neo 6 SE Smartphone Price and Features: टेक जगत में आईक्यू के नए फोन iQOO Neo 6 SE की चर्चा जोरों पर हैं. आईक्यू नियो 6 एसई फोन अभी तो चीन में लॉन्च किया गया है. जल्द ही इसे भारत में भी पेश किया जाएगा. iQOO Neo 6 SE स्मार्टफोन को तीन वैरिएंट 8GB/128GB स्टोरेज, 8GB/256GB स्टोरेज और 12GB/256GB स्टोरेज क्षमता के साथ पेश किया गया है. यह फोन ऑरेंज, इंटरस्टेलर और निऑन कलर में पेश किया गया है.
टेक एक्सपर्ट का कहना है कि आईक्यू नियो 6 SE में कम कीमत में कई कमाल के फीचर्स दिए गए हैं. इस स्मार्टफोन में 6.62-इंच का फुल एचडी प्लस E4 एमोलेड दिया हुआ है. डिस्प्ले में 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz का रिफ्रेश रेट और 1300nits की पीक ब्राइटनेस मिल रही है. यह फोन स्नैपड्रैगन 870 SoC पर ऑपरेट होता है. इस हैंडसेट में 4700mAh क्षमता की बैटरी और 80W का आउट ऑफ द बॉक्स फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा.
यह भी पढ़ें- 20 मई को लॉन्च होगी Infinix Note 12 Series, मार्बल स्टूडियोज बना है पार्टनर
कैमरे की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए iQOO Neo 6 SE में ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है. साथ में 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया हुआ है.
यह भी पढ़ें- सचमुच बहुत स्मार्ट है OPPO Reno 8 Lite मोबाइल फोन, लुक भी लाजवाब
iQOO के इस स्मार्टफोन में X-एक्सिस लीनियर वाइब्रेशन मोटर और इन-डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट रीडर दिया गया है. फोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.2, NFC, 5G, 4G LTE, Wi-Fi दिया गया है.
[mobileID=”rpl8va5iGFx” mobileBrand=”iQOO” mobileName=”iQOO 9 SE 5G (12GB RAM + 256GB)” mobileDisplay=”quickView”]
क्या है कीमत
आईक्यू नियो 6 एसई फोन को तीन वैरिएंट में पेश किया गया है. इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 1999 युआन यानी करीब 23 हजार रुपये है. 8GB RAM और 256GB के इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 2299 युआन यानी लगभग 26,500 रुपये है. 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले टॉप वैरिएंट की कीमत 2499 युआन यानी लगभग 28,800 है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 5G Smartphone, Mobile Phone, Smartphone, Tech news