Itel ने Roar60 ब्लूटूथ नेकबैंड लॉन्च किया
नई दिल्ली. Itel ने भारत में Roar60 ब्लूटूथ नेकबैंड लॉन्च कर दिया है. इसके लॉन्च के साथ ही कंपनी ने अपने ऑडियो पोर्टफोलियो का विस्तार कर दिया है. नेकबैंड में इंटिग्रेटिड FM मोड है और इसमें MP3 प्लेयर के लिए इनबिल्ट मेमोरी कार्ड स्लॉट मिलता है.
कंपनी का दावा है कि इसका बेहतरीन डिजाइन और लुक इसे खास बनाता है. इस लेटेस्ट नेकबैंड में 10 मीटर तक की ब्लटूथ रेंज मिलती है. आईटेल ROAR 60 की कीमत 999 रुपए रखी गयी है. नेकबैंड दो कलर वेरिएंट- ग्रेडिएंट डार्क और ब्लू में आता है.
Itel Roar 60 के फीचर्स
आईटेल रोअर 60 में एक इंटिग्रेटिट MP3 प्लेयर, FM रेडियो और SD कार्ड स्लॉट मिलता है, जो यूजर को स्मार्टफोन एक्सेस के बिना भी अपनी पसंदीदा प्लेलिस्ट सुनने में सक्षम बनाता है. ब्लूटूथ नेकबैंड डुअल पेयरिंग सपोर्ट प्रदान करता है, जिससे यूजर्स इसे एक साथ डेस्कटॉप और मोबाइल से कनेक्ट कर सकते हैं.
21 घंटे तक बिना रुके सुन सकेंगे म्यूजिक
अगर आप SD कार्ड का उपयोग करते हैं तो ROAR 60 नेकबैंड 15 घंटे चल सकता है, वहीं FM में 7 घंटे और MP3 में 21 घंटे तक बिना रुके म्यूजिक सुन सकते हैं. यह 10mm बास बूस्ट ड्राइवर्स और IPX5 वाटर-रेसिस्टेंट तकनीक से लैस है.
यह भी पढ़ें – Portronics Muffs A वायरलेस हेडफोन लॉन्च, एक चार्ज में मिलेगी 30 घंटे की बैटरी लाइफ
कंपनी ने भारत में लॉन्च किया था स्मार्टफोन
बता दें कि कंपनी ने हाल ही में अपना A49 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 6,499 रुपये है. स्मार्टफोन में 6.6 इंच का एचडी+ आईपीएस ‘वाटरड्रॉप’ डिस्प्ले है और यह क्वाड-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है. स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 (गो एडिशन) चलाता है. आईटेल A49 2जीबी रैम और 32जीबी रोम के साथ आता है, जिसे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है., स्मार्टफोन 4000mAh की इनबिल्ट ली-पॉलिमर बैटरी पैक करता है
.
Tags: Music, Tech news, Tech News in hindi, Technology
Brock Lesnar ने क्यों बनवाया है तलवार की निशान वाला टैटू? क्या हार बैठे थे जिंदगी की जंग, जानें क्या हुआ था
इन 5 साउथ फिल्मों ने उड़ाया था गर्दा, सालों से ऑडियंस में है क्रेज, चाहे जितनी बार देखो नहीं भरेगा मन
Rana Daggubati का बड़ा दावा, प्रभास की 'Project K' का दुनिया में बजेगा डंका, तोड़ देगी बाहुबली, RRR का रिकॉर्ड!