अगर आप भी ईयरफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है. जबरा (Jabra) रिपब्लिक डे सेल के दौरान अपने अपने इलीट सीरीज इयरफोन पर 50% तक की छूट दे रहा है. वायरलेस इयरफोन जो कि डिस्काउंटेड प्राइस पर इस सेल पर उपलब्ध होंगे, उनमें Jabra Elite 7 Active, Elite 4 Active, Elite 3 और Elite 2, Elite 85t, Elite 75t और Elite Active 75t शामिल हैं. अमेज़न और फ्लिपकार्ट के रिपब्लिक डे सेल जो कि सभी के लिए 17 जनवरी से शुरू हो रही है. अमेज़न की ये सेल 20 जनवरी तक चलेगी और फ्लिपकार्ट की सेल 22 जनवरी तक चलेगी.
जबरा अपने जिन इयरफोन पर बंपर डिस्काउंट दे रहा है, वो भारत में हाल ही में लॉन्च किए गए थे. Jabra Elite Active 4 को पिछले महीने 31 दिसंबर को लॉन्च किया गया था.
हालांकि जबरा ने अभी तक अपने इयरफोन के डील पर ज्यादा खुलासा नहीं किया था लेकिन उनकी तरफ ये कहा गया है कि वो इन इयरफोन पर 50% की छूट दी जाएगी. हेडसेट की रेंज 16 जनवरी से अमेज़न, फ्लिपकार्ट, क्रोमा, टाटा क्लिक, पूर्विका और जबरा अधिकृत रीसेलर पर 50 प्रतिशत तक की डिस्काउंट के साथ ऑनलाइन उपलब्ध रहेगी.
Jabra Elite 4 Active
हाल ही में लॉन्च किया गया जबरा 4 एक्टिव एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन (ANC), हियरथ्रू और शानदार कॉल और संगीत के लिए 4-माइक्रोफोन सहित कई फीचर्स के साथ आता है. इसमें कम्फर्टेबल, सेफ्टी फिट के लिए विंग-फ्री, एर्गोनोमिक डिज़ाइन और जिम वर्कआउट और एक्सटर्नल एक्टिविटीज के लिए IP57 रेटेड वाटरप्रूफ और स्वेटप्रूफ सिक्योर है. इयरबड्स कई कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में आया है, जिसमें नेवी, ब्लैक और लाइट मिंट शामिल हैं.
Jabra Elite 7 Active
जबरा एलीट 7 एक्टिव में एडजस्टेबल एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन (ANC), हियरथ्रू और क्लियर कॉल के लिए 4 माइक्रोफोन और एक स्ट्रांग म्यूजिक एक्सपीरियंस सहित कई फीचर्स के साथ आता है. जबरा की ShakeGripTM तकनीक के साथ इयरबड्स वर्कआउट और एक्टिव लाइफस्टाइल के दौरान एक सेफ्टी फिट सुनिश्चित करते हैं.
Jabra Elite 7 Active मौजूदा एलीट एक्टिव रेंज ब्लैक, नेवी और मिंट के अनुरूप कलर थीम में उपलब्ध है.
(ये भी पढ़ें- सस्ता मिल रहा है 6000mAh बैटरी वाला Samsung का शानदार बजट स्मार्टफोन, मिलेगी 6GB RAM)
Jabra Elite 3
जबरा Elite 3 6mm ड्राइवर्स से लैस है और 4-माइक्रोफोन कॉल टेक्नोलॉजी के साथ क्रिस्टल क्लियर कॉल डिलीवर करता है. ये क्रिस्टल क्लियर साउंड क्वालिटी के लिए क्वालकॉम aptXTM का उपयोग करता है. बैटरी की बात करें तो , इयरबड्स सात घंटे तक की बैटरी लाइफ (चार्जिंग केस सहित 28 घंटे) प्रदान करते हैं.
इयरबड्स आउटस्टैंडिंग नॉइज़ कैंसलेशन और हियरथ्रू अवेयरनेस का फील देते हैं. जबरा एलीट 3 डार्क ग्रे, नेवी, लिलाक और लाइट बेज सहित कलर्स की एक नई सीरीज़ में उपलब्ध है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Portable gadgets, Republic day, Tech news