महाकाल की नगरी में जियो 5G सेवा की शुरुआत हो गई है.
उज्जैन. जियो 5जी सर्विस (Jio True-5G) आज मध्य प्रदेश स्थित उज्जैन के महाकाल लोक में लॉन्च कर दी गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस लॉन्चिंग के साक्षी बने. अब महाकाल लोक में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को 5जी नेटवर्क के साथ Wifi की भी सुविधा मिलेगी. रिलायंस जियो तेजी से ट्रू-5जी (True-5G) नेटवर्क को रोल आउट कर रहा है. इससे पहले जियो ने नवंबर में पुणे में 1Gbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड 5जी डेटा की शुरुआत की थी.
इस खास मौके पर सीएम शिवराज सिंह ने महाकाल की नगरी से जियो 5G सेवा की शुरूआत कर कहा, ‘आज का दिन MP के इतिहास का ऐतिहासिक दिन है. ये सिर्फ 5G की शुरुआत नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की शुरुआत है, मैंने संकल्प लिया था कि महाकाल लोक से इसकी शुरुआत हो और आपने दिन-रात मेहनत कर इस संकल्प को पूरा किया. इसके लिए रिलायंस बधाई का पात्र है. मैंने जो तारीख तय की थी, उसी दिन यहां 5G की शुरुआत हुई है.’
उन्होंने आगे कहा कि 5G सेवा का उपयोग मध्य प्रदेश में गुड गवर्नेंस के लिए होगा. सुशासन, क्राइम रोकने, साइबर क्राइम रोकने और खेती-किसानी ट्रैफिक मैनेजमेंट जैसी तमाम व्यवस्थाओं में 5जी सेवा अहम भूमिका अदा करेगी. जियो 5जी की सेवा नई क्रांति लाने वाली है और पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत की तरह आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लिए काम हो रहा है.
इससे पहले कई शहरों में 5G
इस सेवा के शुरू होने से जियो के ग्राहक अच्छी कवरेज और अत्याधुनिक जियो 5जी नेटवर्क का आनंद उठा सकेंगे. दिल्ली-एनसीआर के अलावा मुंबई, कोलकाता, वाराणसी, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु और नाथद्वारा में रिलायंस जियो अपनी 5G सर्विस शुरू कर चुका है.
दिल्ली-NCR में लॉन्चिंग के दौरान कंपनी ने बताया था कि नेटवर्क सिग्नल दिल्ली-एनसीआर के सभी महत्वपूर्ण इलाकों और क्षेत्रों में मिलने लगेंगे. अधिकांश आवासीय क्षेत्रों, अस्पतालों, स्कूल, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, सरकारी इमारतों, मॉल, प्रमुख बाजारों, टेक पार्क और मेट्रो स्टेशनों पर जियो ट्रू5जी नेटवर्क उपलब्ध होगा.
बड़ी संख्या में ग्राहकों ने Welcome ऑफर में रजिस्ट्रेशन कराया
पुणे में 5जी लॉन्च के दौरान जियो के प्रवक्ता ने बताया था, ‘जियो ट्रू 5जी सेवाएं 12 शहरों में शुरू होने के बाद बड़ी संख्या में ग्राहकों ने जियो वेलकम ऑफर में पंजीकरण करवाया है. ग्राहकों के अनुभव और फीडबैक से 5जी नेटवर्क को तैयार करने में सहयोग मिल रहा है.’ इसके तहत शहर के अधिकांश हिस्सों में स्टैंडअलोन ट्रू 5जी नेटवर्क उपलब्ध करवाया गया है.
(डिस्केलमर:- न्यूज18 हिंदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का हिस्सा है. नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का स्वामित्व रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास ही है.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: 5g, 5G network, 5G Technology, Jio, JIO News, JIO Service, Tech news