होम /न्यूज /तकनीक /ये है Jio का धांसू रिचार्ज प्लान! 200GB हाई स्पीड डेटा समेत मिलेंगे कई फायदे...जानें पूरी डिटेल

ये है Jio का धांसू रिचार्ज प्लान! 200GB हाई स्पीड डेटा समेत मिलेंगे कई फायदे...जानें पूरी डिटेल

Jio ने आईपीएल के फैंस के लिए खास प्‍लांस पेश किए हैं, जिनमें उन्‍हें Disney+ Hotstar VIP का फ्री एक्‍सेस मिलेगा.

Jio ने आईपीएल के फैंस के लिए खास प्‍लांस पेश किए हैं, जिनमें उन्‍हें Disney+ Hotstar VIP का फ्री एक्‍सेस मिलेगा.

अगर आप भी Jio के सबसे सस्ते प्लान की तलाश में हैं तो हम आपको ऐसे ही कुछ सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में बता रहे हैं. जो ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए एक बार फिर से सस्ते रिचार्ज प्लान पेश कर दिए हैं. इन रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS समेत बंपर डेटा भी मिल रहा है. वैसे तो रिलायंस जियो ने भारत में 500 रुपये से कम के कई धांसू प्रीपेड डेटा प्लान लॉन्च किया हैं. जिनमें आपका हर दिन फ्री कॉलिंग समेत बंपर डेटा मिलेगा. अगर आप भी Jio के सबसे सस्ते प्लान की तलाश में हैं तो हम आपको ऐसे ही कुछ सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में बता रहे हैं. जो यूजर्स के लिए बेहद फायदेमंद हो सकते हैं.

    इनमें 1208 रुपये, 1206 रुपये, 1004 रुपये और 1299 रुपये के रिचार्ज प्लान मौजूद हैं. इनमें डिज्नी+हॉटस्टार VIP का सालना सबक्रिप्शन भी कंपनी फ्री में मुहैया कराती है.

    1004 रुपये वाला रिचार्ज प्लान: रिलायंस जियो के 1004 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 120 दिन की है. यानी 4 महीना. 30 दिन की 4 साइकल के लिए यह प्लान वैलिड होता है. इस प्लान में यूजर्स को 200GB डेटा ऑफर किया जाता है. एक साइकल में यूजर्स को अधिक से अधिक 50GB डेटा खर्च करने को मिलता है. मिलने वाले तय डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps हो जाती है. इस प्लान के साथ डिज्नी+हॉटस्टार VIP (Diseny Plus Hotstar VIP) का सालना सबक्रिप्शन भी कंपनी फ्री में मुहैया कराती है.

    ये भी पढ़ें: आज है Moto E7 Power स्मार्टफोन खरीदने का शानदार मौका, महज 7499 रुपये में मिलेंगे धांसू फीचर

    1206 रुपये वाला रिचार्ज प्लान: 1206 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में यूजर को 240 GB डेडा मिलता है. इसकी वैलिडिटी 180 दिन की है. यानी आपको हर महीने 40GB डेटा मुहैया कराया जाता है. इसमें भी कंपनी फ्री में डिज्नी+हॉटस्टार VIP (Diseny Plus Hotstar VIP) का सालना सबक्रिप्शन मुहैया कराती है.

    1208 रुपये का रिचार्ज प्लान: 1208 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 240 दिन की है. इसमें भी 240 GB डेटा मिलता है. जो कि हर महीने करीब 30 GB है. इसमें भी 1206 रुपये वाले प्लान की तरह फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है.

    1,299 रुपये वाला रिचार्ज प्लान: जियो के 1,299 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 336 दिन तक है. अगर आपको ये रिचार्ज कराना है तो आपको ये प्लान जियो की वेबसाइट पर ‘Other’ कैटेगरी में मिल जाएगा. इस प्रीपेड प्लान ग्राहकों को कुल 24 GB डेटा ऑफर किया जाता है. Jio के इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है. साथ ही 3,600 SMS भेजने की सुविधा भी मिलती है. इसके अलावा, इसमें भी Jio ऐप्स का कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन का ऑफर मिलता है.कंपनी द्वारा ऑफर किए जाने वाले हाई स्पीड 24 GB डेटा के खत्म होने के बाद इसकी स्पीड घटकर 64Kbps हो जाती है.

    (डिस्क्लेमर: न्यूज़18 हिंदी रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का हिस्सा है. नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का स्वामित्व रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास ही है.)

    Tags: Jio mobile, JIO Service, Recharge, Reliance Jio, Reliance Jio Smartphone

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें