कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते लोग अपने घरो में रहने के लिए मजबूर हैं, ऐसे में आपको घर से ही ऑफिस के काम से लेकर अपने स्मार्टफोन में अपना पसंदीदा सीरीज़ देखने के लिए आपको चाहिए होता है इंटरनेट डेटा. तो आज हम आपको बताएंगे टेलिकॉम कंपनियों के उन प्लान्स के बारे में जहां कम कीमत में भी आपको रोज़ाना इंटरनेट डेटा के साथ-साथ देखने के लिए कई OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस भी मिल सकता है. तो आइए हम आपको बताते है उन प्लान्स और उनके साथ मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में.
Jio का 249 रुपये का प्लान: जियो का ये प्रीपेड प्लान सिर्प 249 रुपये में उपलब्ध है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इस प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को हर दिन 2GB डेटा मिलेगा और साथ में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कालिंग की भी सुविधा दी जा रही है. इसके अलावा आपको इस प्लान में जियो के प्रीमियम ऐप जैसे की जियो सिनेमा और जियो न्यूज़ की सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में मिल जाएगा.
(ये भी पढ़ें- Flipkart पर शुरू हुई बड़ी सेल! सिर्फ 9,499 रुपये में घर लाएं दमदार Smart TV, कूलर पर भी भारी छूट)
Airtel का 298 रुपये का प्लान: Airtel का ये प्लान की टाइम वैलिडिटी 28 दिनों की है, इसमें आपको रोजाना 2GB डेटा के साथ 100SMS भी मिलेगा. ये प्लान भी किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग की सुविधा देता है. आपको इस प्लान के साथ एयरटेल एक्सट्रीम और विंक म्यूजिक की सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में मिलती है.
वोडाफोन-आइडिया का 595 रुपये का प्लान: वोडाफोन-आइडिया की इस प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है. इस प्लान में ग्राहकों को रोजाना 2GB डेटा और 100SMS मिलता है. ये प्लान भी आपको हर नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा देता है और साथ में आपको ZEE5, लाइव टीवी की मुफ्त सब्सक्रिप्शन के साथ साथ वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा भी मिलती है.
(ये भी पढ़ें- 6 हज़ार रुपये सस्ता हुआ Samsung का 7000mAh बैटरी वाला पॉपुलर स्मार्टफोन, मिलेगी 8GB RAM)
BSNL का 187 रुपये का प्लान: बीएसएनएल के इस डेटा प्लान में आपको रोजाना 2GB डेटा और 100SMS मिलेगा, अन्य प्लान्स की तरह ये भी आपको किसी भी नेटवर्क पर फ्री कालिंग की सुविधा देता है. ये प्लान आपको किसी भी OTT प्लेटफार्म की सब्सक्रिप्शन की सुविधा नहीं देता.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Airtel, BSNL, Jio, Recharge, Tech news, Vodafone
FIRST PUBLISHED : May 02, 2021, 15:29 IST