रिलायंस जियो के दमदार क्रिकेट प्लान.
रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़ कर एक प्लान लॉन्च करता है, और अब कंपनी ने फिर से एक बड़े तोहफे की पेशकश कर दी है. कंपनी ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौके पर ग्राहकों को खुश कर दिया है. इस ऑफर के साथ ग्राहक बिना किसी परेशानी के क्रिकेट मैच का आनंद ले सकेंगे. जियो के ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है कि कंपनी के तीन प्लान पर ‘New Cricket Plans’ लिखा हुआ है.
यूज़र्स को इन प्लान में हर दिन 3GB डेटा दिया जा रहा है. प्लान के साथ रीचार्ज करने पर 150GB तक का क्रिकेट ऐड-ऑन खरीदा जा सकता हैं. कंपनी के प्लान की कीमत 219 रुपये, 399 रुपये और 999 रुपये है. ऑफर के तहत ग्राहकों को हर दिन 3GB तक डेटा मिलता है.
कंपनी का सबसे सस्ता 3GB डेटा देने वाला प्लान 219 रुपये का है, और ये 14 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसके अलावा कंपनी के 399 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. वहीं आखिर में इसके सबसे महंगे प्लान की कीमत 999 रुपये में 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है.
999 रुपये के इस प्लान में 3GB प्रति दिन के साथ 241 रुपये का फ्री वाउचर भी दिया जाता है. इसके अलावा जियो 399 रुपए के प्लान में 3GB प्रति दिन और साथ में 61 रुपये का फ्री वाउचर ऑफर कर रही है. 219 रुपये के प्लान में 3GB प्रति दिन+ 25 रुपये का फ्री वाउचर उपलब्ध कराया जाता है.
Jio ने क्रिकेट पैक में डेटा एड ऑन का ऑफर भी पेश किया है.
कंपनी के डेटा ऐड-ऑन की शुरुआती कीमत 222 रुपये है, जिसमें 50GB डेटा मिलेगा. इसके अलावा 444 रुपये वाले प्लान में 100GB डेटा और 667 रुपये वाले प्लान में 150GB डेटा का फायदा दिया जाता है.
(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
.
Tags: Jio, Recharge, Tech news
Iga Swiatek wins French Open: इगा स्वियातेक का खिताब बरकरार, तीसरी बार फ्रेंच ओपन पर किया कब्जा, मुचोवा का सपना टूटा
विराट कोहली ने स्मिथ की ली फिरकी, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज भी रहा शांत, स्टीव ने भी मानी गलती
Pigmentation Remedies: पिगमेंटेशन से हैं परेशान, 5 आसान नुस्खे आएंगे काम, जल्द आ जाएगा चेहरे पर निखार