होम /न्यूज /तकनीक /क्रिकेट देखने में नहीं होगी रुकावट, Jio के धांसू प्लान ऐसे हैं कि डेटा खत्म होने का नाम ही नहीं लेगा

क्रिकेट देखने में नहीं होगी रुकावट, Jio के धांसू प्लान ऐसे हैं कि डेटा खत्म होने का नाम ही नहीं लेगा

रिलायंस जियो के दमदार क्रिकेट प्लान.

रिलायंस जियो के दमदार क्रिकेट प्लान.

Reliance Jio Cricket Plan: अगर आप क्रिकेट के शौकीन हैं तो आपको अब फोन पर मैच देखने की टेंशन लेने की ज़रूरत नहीं है. ऐसा ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

कंपनी का सबसे सस्ता 3GB डेटा देने वाला प्लान 219 रुपये का है.
399 रुपये वाले क्रिकेट प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है.

रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़ कर एक प्लान लॉन्च करता है, और अब कंपनी ने फिर से एक बड़े तोहफे की पेशकश कर दी है. कंपनी ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौके पर ग्राहकों को खुश कर दिया है. इस ऑफर के साथ ग्राहक बिना किसी परेशानी के क्रिकेट मैच का आनंद ले सकेंगे. जियो के ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है कि कंपनी के तीन प्लान पर ‘New Cricket Plans’ लिखा हुआ है.

यूज़र्स को इन प्लान में हर दिन 3GB डेटा दिया जा रहा है. प्लान के साथ रीचार्ज करने पर 150GB तक का क्रिकेट ऐड-ऑन खरीदा जा सकता हैं. कंपनी के प्लान की कीमत 219 रुपये, 399 रुपये और 999 रुपये है. ऑफर के तहत ग्राहकों को हर दिन 3GB तक डेटा मिलता है.

ये भी पढ़ें- दीवार से कितनी दूरी पर होनी चाहिए आपकी फ्रिज? सालों से सबके घरों में है, लेकिन 99% लोगों को नहीं होगा मालूम

कंपनी का सबसे सस्ता 3GB डेटा देने वाला प्लान 219 रुपये का है, और ये 14 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसके अलावा कंपनी के 399 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. वहीं आखिर में इसके सबसे महंगे प्लान की कीमत 999 रुपये में 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है.

999 रुपये के इस प्लान में 3GB प्रति दिन के साथ 241 रुपये का फ्री वाउचर भी दिया जाता है. इसके अलावा जियो 399 रुपए के प्लान में 3GB प्रति दिन और साथ में 61 रुपये का फ्री वाउचर ऑफर कर रही है. 219 रुपये के प्लान में 3GB प्रति दिन+ 25 रुपये का फ्री वाउचर उपलब्ध कराया जाता है.

ये भी पढ़ें- आपकी गर्लफ्रेंड WhatsApp पर किससे करती है ज्यादा बातें? खुद वॉट्सऐप खोलता है राज, तरीका काफी आसान

Jio ने क्रिकेट पैक में डेटा एड ऑन का ऑफर भी पेश किया है.
कंपनी के डेटा ऐड-ऑन की शुरुआती कीमत 222 रुपये है, जिसमें 50GB डेटा मिलेगा. इसके अलावा 444 रुपये वाले प्लान में 100GB डेटा और 667 रुपये वाले प्लान में 150GB डेटा का फायदा दिया जाता है.

(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)

Tags: Jio, Recharge, Tech news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें