Jio के ब्रॉडबैंड की शुरुआती तीमत 399 रुपये है.
आज के समय मे वाईफाई एक ज़रूरत बन गया है. इंटरनेट डेटा का काम इतना बढ़ गया है कि वाईफाई लगाना ही एक अच्छा ऑप्शन है. जब ब्रॉडबैंड प्लान की बात आती है तो दिमाग में सबसे पहले जियो का नाम आता है. जियों अपने ग्राहकों के लिए काफी सस्ते और शानदार फाइबर प्लान ऑफर करती है. कंपनी के प्लान की शुरुआती कीमत 399 रुपये की है. आइए जानते हैं प्लान के बारे में पूरी डिटेल..
399 रुपये वाला प्लान: जियोफाइबर 399 रुपये से शुरू होता है. इसके साथ GST भी लगेगा. 399 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 30 Mbps की स्पीड मिलती है, और आपको इसमें अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा मिलता है. इसमें वॉइस कॉलिंग भी मुफ्त मिलती है.
ये भी पढ़ें- घर में है Smart TV! यह 1 चीज लगाना है जरूरी, नहीं तो हो जाएगा भारी नुकसान
699 रुपये का प्लान: 399 रुपये के बाद कंपनी 699 रुपये का प्लान ऑफर करती है. इसके साथ GST भी लगेगा. इसमें ग्राहकों को 100 Mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट मिलता है. इसके साथ ही JioFiber अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ साथ Jio TV, Jio Movie की मुफ्त में एक्सेस भी देता है.
999 रुपये वाला प्लान: जियोफाइबर के 999 रुपये वाले प्लान को कंपनी ने सबसे पॉपुलर प्लान बताया है. हालांकि इसके साथ GST भी लगेगा. इसमें 150 Mbps की स्पीड मिलती है. ग्राहकों को इसमें 30 दिन की वैलिडिटी दी जाती है, और इसमें वह अनलिमिटेड डेटा का फायदा पा सकते हैं. खास बात ये है कि इसमें 14 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है. इसमें प्राइम वीडियो, डिज़्नी+ Hotstar, ज़ी5, वूट, सोनीLiv जैसे ऐप्स शामिल हैं.
1499 रुपये वाला प्लान: जियोफाइबर के 1499 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 300Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलता है. बता दें कि 1499 रुपये के साथ GST अलग से कॉउंट कर लें. इसमें 30 दिन की वैलिडिटी दी जाती है. ग्राहकों को इसमें भी OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है. इसमें प्राइम वीडियो, डिज़्नी+ Hotstar, ज़ी5, वूट, सोनीLiv जैसे ऐप्स शामिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jio, Jio Cinema, JIO News, Recharge, Reliance Jio, Tech news
इंजीनियरिंग का करिश्मा है भारतीय रेल का पहला केबल ब्रिज, बड़े विस्फोट को सहने की क्षमता, तस्वीरों में जानें खूबियां
फिल्म स्टार्स के हमशक्ल हैं ये 5 एक्टर-एक्ट्रेस, बॉलीवुड में हुई थी धमाकेदार एंट्री, सिर्फ 1 की चमकी किस्मत
Realme-Xiaomi की बोलती होगी बंद! 13 हजार से कम में Samsung लाया 5G फोन, फीचर्स जानकर नहीं होगा यकीन!