जियो अपने ग्राहकों की सहुलियत के हिसाब से कई बेहतरीन प्लान ऑफर करता है. कंपनी के प्लान में छोटे से लेकर बड़े रिचार्ज शामिल है, जिसका इस्तेमाल ग्राहक अपनी ज़रूरत के हिसाब से कर सकते हैं. बात करें कंपनी के 200 रुपये के कम के प्लान की तो इसमें ग्राहकों को कई फायदे दिए जा रहे हैं. आईए जानते हैं 199 रुपये वाले प्लान की पूरी डिटेल...
जियो के 199 के इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी दी जाती है. इंटरनेट डेटा के तौर पर इसमें ग्राहकों को हर दिन 1.5 जीबी डेटा मिलता है, और 28 दिन के हिसाब से इसमें कुल 42 GB डेटा का फायदा उठाया जा सकता है. इसके अलावा 199 रुपये के इस प्लान में ग्राहकों को हर 100 SMS की सुविधा भी दी जाती है.
कॉल के लिए इस प्लान में ग्राहकों को जियो टू जियो फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है. बाकी नेटवर्क के लिए उन्हें 1000 मिनट दिए जा रहे हैं. इसके अलावा इस प्लान में भी जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है. ऐप्स में जियो सावन, जियो सिनेमा जैसी ऐप्स मौजूद हैं, जहां से हज़ारों फिल्में और गानों का आनंद लिया जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 07, 2020, 15:40 IST