फुटबॉल लवर्स के लिए है खास जियो का ये नया प्लान
नई दिल्ली. Reliance Jio ने एक नया रिचार्ज प्लान भारत में पेश किया है और ये प्लान खासतौर पर फुटबॉल लवर्स के लिए है. ये एक 4G डेटा-ओनली वाउचर है. यानी ग्राहकों के पास इस प्लान के बेनिफिट्स का फायदा उठाने के लिए एक एक्टिव बेस प्लान होना जरूरी है. इस प्लान को कंपनी ने ‘फुटबॉल वर्ल्ड कप डेटा पैक’ के नाम से लिस्ट किया है.
जियो के इस नए डेटा वाउचर प्लान की कीमत 222 रुपये है और ये एक डेटा-ओनली वाउचर है. इसमें ग्राहकों को 30 दिन की वैलिडिटी और 50GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा. यानी ग्राहकों को इसमें 1GB डेटा के लिए 4.44 रुपये का भुगतान करना होगा. चूंकि, ये एक डेटा एड-ऑन प्लान है. इसलिए यूजर्स एक्टिव प्लान का डेटा यूज हो जाने के बाद ही इस वाउचर के डेटा को यूज कर पाएंगे. इस प्लान में 50GB के पूरी तरह इस्तेमाल हो जाने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: Jio के इस प्लान में 3 महीने फ्री चलाएं Disney+ Hotstar, मिलेगा 84GB डेटा भी
फुटबॉल लवर्स के लिए खास है प्लान
गौर करने वाली बात ये है कि ये प्लान केवल 30 दिन के लिए वैलिड है. इस प्लान को खास तौर पर फुटबॉल फैन्स के लिए पेश किया गया है. ताकी फैन्स मैच की लाइवस्ट्रीमिंग JioCinema या दूसरे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर देख सकें. फिलहाल कंपनी ने ये जानकारी नहीं दी है कि ये प्लान कंपनी के पोर्टफोलियो में कब तक उपलब्ध रहेगा. संभव है कि FIFA world cup के बाद कंपनी इस प्लान को हटा दे.
जियो के नए 222 रुपये वाले प्लान को कंपनी की वेबसाइट और MyJio ऐप के जरिए खरीदा जा सकता है. आपको बता दें कि जियो 30 दिन की वैलिडिटी के साथ 181 रुपये, 241 रुपये और 301 रुपये का भी डेटा वाउचर ऑफर करता है. इनमें क्रमश: 30GB, 40GB और 50GB डेटा दिया जाता है. जबकि, 222 रुपये में ही कंपनी 50GB डेटा 30 दिन की वैलिडिटी के साथ ऑफर कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jio, Recharge, Tech news, Tech news hindi
6 लाख में इससे अच्छी SUV नहीं मिल सकती, यकीन न हो तो, देख लीजिए तस्वीरें, आप भी कहेंगे क्या चीज है!
कोई कमर में हाथ डाले तो कोई हाथ पकड़े... जब रानी चटर्जी हो गई थीं शूटिंग के दौरान अनकंफर्टेबल; सुनाई आपबीती!
Dal Churma: भैंरू बाबा का लक्खी मेला, JCB से बनाया जा रहा है 350 क्विंटल स्पेशल चूरमा, PHOTOS