प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड
OnePlus ने दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल डेटा नेटवर्क Jio के साथ साझेदारी की घोषणा की है. इस साझेदारी का मकसद बेहतर हाई स्पीड डेटा एक्सपीरियंस और OnePlus, Jio के यूजर्स को कस्टमर फ्रेंडली ऑफर उपलब्ध कराना है.
OnePlus 6T और जियो के सभी यूजर्स के लिए शानदार '
Jio-OnePlus 6T अनलॉक द स्पीड ऑफर' आया है. अपनी तरह का यह पहला ऑफर है, इसमें यूजर्स को 299 रुपये का पहला प्रीपेड रिचार्ज कराने पर 5,400 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा.
जो लोग इस ऑफर का फायदा उठाएंगे, उन्हें यह कैशबैक 150 रुपये के 36 वाउचर्स के रूप में MyJio App में मिलेगा. कस्टमर्स इन वाउचर्स को 299 रुपये के रिचार्ज पर रिडीम करा सकेंगे, जिससे रिचार्ज की प्रभावी कीमत केवल 149 रुपये रह जाएगी. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, SMS, जियो के प्रीमियम एप्लीकेशंस तक पहुंच के साथ 28 दिन तक रोजाना 3GB 4G डेटा मिलेगा.
ये भी पढ़ेंः DEALS OF THE DAY: यहां हर प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट
Jio-OnePlus 6T अनलॉक द स्पीड ऑफर, OnePlus 6T खरीदने वाले जियो के मौजूदा और सभी नए सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध होगा. कस्टमर्स
www.jio.com, रिलायंस डिजिटल स्टोर्स, MyJio स्टोर्स, Jio रिटेलर्स और MyJio app पर 299 रुपये के पहले प्रीपेड रिचार्ज के साथ ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा, OnePlus 6T, रिलायंस डिजिटल के स्टोर्स पर उपलब्ध होगा.
OnePlus 6T 30 अक्टूबर 2018 को रात 8.30 बजे भारत में लॉन्च होगा. सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल्स पर OnePlus 6T की सेल 2 नवंबर 2018 से शुरू होगी.
ये भी पढ़ेंः कहीं आपके पास भी तो नहीं Xiaomi के ये स्मार्टफोन, होने वाला है बड़ा बदलावब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Oneplus, Oneplus 2, OnePlus 5, Oneplus 5T, OnePlus 6, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : October 29, 2018, 16:22 IST