होम /न्यूज /तकनीक /Jio प्लान्स में हुआ बड़ा बदलाव! नई लिस्ट में देखें अब कितनी हुई कीमतें

Jio प्लान्स में हुआ बड़ा बदलाव! नई लिस्ट में देखें अब कितनी हुई कीमतें

जियो के रिचार्ज प्लान महंगे हुए हैं.

जियो के रिचार्ज प्लान महंगे हुए हैं.

रिलायंस जियो (Reliance Jio) नें अपने प्रीपेड टैरिफ प्लान के रेट में बदलाव किया है, और नई कीमत आज यानी कि 1 दिसंबर से ला ...अधिक पढ़ें

    Reliance Jio के ग्राहकों को आज (1 दिसंबर) से रिचार्ज कराने के लिए थोड़ा ज़्यादा खर्च करना पड़ेगा. दरअसल रिलायंस जियो (Reliance Jio) नें भी अपने प्रीपेड टैरिफ प्लान के रेट बढ़ा दिए हैं, और नई कीमत आज यानी कि 1 दिसंबर से लागू हो गई है. अब आपको पुराने रिचार्ज प्लान की तुलना में रिचार्ज कराने के लिए 16 रुपये से लेकर 480 रुपये तक एक्स्ट्रा खर्च करने पड़ेंगे. 28 दिनों से लेकर 365 दिनों तक के सभी मौजूदा प्लान के साथ टॉप अप रिचार्ज प्लान को भी रिवाइज किया गया है. 28 दिनों तक वैलिड रहने वाला प्लान 75 रुपये की जगह 91 रुपये का हो गया है.

    129 रुपये से शुरू होने वाले अनलिमिटेड डेटा प्लान के लिए अब 28 दिनों के लिए 2GB डेटा वाले 155 रुपये का हो गया है. 24 दिनों के लिए 149 रुपये का 1GB डेटा हर दिन वाला प्लान अब 179 रुपये का हो गया है.

    महीने भर वैलिडिटी वाले प्लान की नई कीमत
    199 रुपये का रिचार्ज, जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों की थी वह 239 रुपये का हो गया है. इस प्लान में हर दिन 1.5GB डेटा मिलता है. 2 जीबी डेटा/दिन 28 दिनों के पैक के लिए 299 रुपये हो गया है.

    399 रुपये का 56 दिनों का प्लान जो 1.5GB डेटा/दिन के साथ आता है, बढ़कर 479 कर दिया गया है. इसी तरह 56 दिन वाला 2GB डेटा/दिन का पैक मौजूदा समय में 444 रुपये से 533 रुपये का हो गया है.

    329 रुपये का 84 दिनों का पैक पूरी अवधि के लिए 6GB डेटा कुल डेटा के साथ 395 रुपये का हो गया है. अब 555 रुपये का प्लान 666 रुपये का हो गया है. इसमें 84 दिनों के लिए हर दिन 1.5GB डेटा मिलता है. 2GB रोजाना वाला पैक 599 से 719 हो जाएगा.

    365 दिन वाले प्लान भी हुए महंगे
    1,299 के 336 दिनों के प्लान को 24GB डेटा वाले 1,559 रुपये तक बढ़ा दिया गया है. वहीं 2,399 का सालाना रिचार्ज 2,879 रुपये का हो गया है, इसमें प्रति दिन 2GB डेटा मिलता है.

    टॉपअप प्लान हुए महंगे
    51 रुपये का टॉप अप पैक क्रमशः 61 रुपये, 101 रुपये वाला पैक से 121 रुपये और 251 रुपये वाला 301 रुपये का हो गया है. इनमें क्रमशः 6GB, 12GB और 50GB डेटा मिलता है.  (डिस्केलमर:- न्यूज18 हिंदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का हिस्सा है. नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का स्वामित्व रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास ही है.)

    Tags: Jio, Recharge, Reliance Jio, Tech news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें