नई दिल्ली. रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने जियोफाई 4जी वायरलेस हॉटस्पॉट (JioFi 4G Wireless Hotspot) की खरीद पर तीन नए पोस्टपेड मंथली रिचार्ज प्लान ऑफर कर रहा है. प्लान की कीमत 249, 299 और 349 रुपये है. इन सभी प्लान की डेटा लिमिट अलग-अलग है. 249 रुपये के बेस प्लान 30 GB डेटा के साथ दिया जा रहा है, जबकि 299 और 349 रुपये के प्लान में क्रमशः 40 GB और 50 GB डेटा मिल रहे हैं. तीनों प्लान की एक महीने की वैलिडिटी है और इनमें 18 महीने का लॉक-इन पीरियड है.
तीनों प्लान के साथ फ्री मिलेगा पोर्टेबल जियोफाई डिवाइस
इन प्लान्स में कोई वॉयस या एसएमएस लाभ शामिल नहीं है और इसका उद्देश्य एंटरप्राइजेज या बिजनेस ग्राहकों के लिए है. ग्राहक इन प्लान्स के तहत पोर्टेबल जियोफाई डिवाइस का मुफ्त में लाभ उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- सरकार ने बदल दिया SIM से जुड़ा ये अहम नियम, इन ग्राहकों के लिए हो जाएगी मुश्किल
50 GB डेटा के साथ मिल रहा है 349 रुपये का प्लान
जियो की वेबसाइट के मुताबिक, नया 249 रुपये के पोस्टपेड रिचार्ज प्लान में एक महीने की वैधता के साथ 30GB डेटा मिल रहा है. 299 रुपये के पोस्टपेड रिचार्ज प्लान में 40GB डेटा मिलता है, जबकि 349 रुपये का प्लान 50 GB डेटा के साथ मिल रहा है. डेटा की अधिकतम सीमा पूरी होने के बाद, इंटरनेट की गति 64 केबीपीएस तक हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- google chrome 102 : नए फीचर्स के साथ अपडेट करें क्रोम 102 ब्राउजर, और बढ़ जाएगी आपकी डिजिटल सुरक्षा
एक बार में कनेक्ट किए जा सकते हैं 10 डिवाइस तक
बता दें कि जियोफाई 4जी वायरलेस हॉटस्पॉट सिम (नैनो) को सपोर्ट करता है और 150Mbps तक की स्पीड के साथ 5 से 6 घंटे तक सर्फिंग करने का दावा करता है. इससे एक बार में 10 डिवाइस तक कनेक्ट किए जा सकते हैं. जियोफाई 4जी हॉटस्पॉट डिवाइस एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और कनेक्टिविटी के लिए एक माइक्रोएसडी कार्ड के साथ आता है. इसमें 2,300 एमएएच की बैटरी लगी होती है. वहीं डिवाइस का डाइमेंशन 85x55x16mm होता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jio