होम /न्यूज /तकनीक /स्मार्टफोन की 'जान' होती है RAM, गेमिंग और मल्टी-टास्किंग के लिए खरीदें कितनी रैम वाला फोन?

स्मार्टफोन की 'जान' होती है RAM, गेमिंग और मल्टी-टास्किंग के लिए खरीदें कितनी रैम वाला फोन?

स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस रैम पर निर्भर करती है, इसलिए गेमिंग और मल्टी-टास्किंग के लिए ज्यादा रैम वाले फोन की जरूरत होती है.

स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस रैम पर निर्भर करती है, इसलिए गेमिंग और मल्टी-टास्किंग के लिए ज्यादा रैम वाले फोन की जरूरत होती है.

आजकल मोबाइल हर किसी की जरूरत बन गया है, इसलिए मोबाइल लेने से पहले लोग इसपर काफी रिसर्च करते हैं. मोबाइल खरीदते वक्त, कै ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

फोन की दमदार परफॉर्मेंस एक हद तक उसकी रैम पर निर्भर करती है.
मोबाइल पर फोटोशॉप या वीडियो एडिटिंग के लिए कम से कम 6 जीबी रैम वाला फोन खरीदें.
फोन में रैम कम है, मसलन 1 जीबी या 2 जीबी तो फोन धीरे काम करता है.

नई दिल्ली. जब भी हम कोई मोबाइल खरीदने जाते हैं तो हम उसके सभी फीचर्स के बारे में पता करते हैं. मोबाइल खरीदते वक्त जरूरी फीचर्स जैसे कि कैमरा, बैटरी बैकअप, साउंड क्वालिटी और परफॉर्मेंस का विशेष ध्यान रखा जाता है. इन सभी फीचर्स में भी सबसे अहम फीचर मोबाइल की परफॉर्मेंस का है. मोबाइल खरीदते वक्त हर किसी की यह इच्छा होती है कि फोन की परफॉर्मेंस बढ़िया हो और यूज करते वक्त फोन हैंग ना हो.

फोन की दमदार परफॉर्मेंस एक हद तक उसकी रैम पर निर्भर करती है. अगर आपके फोन में कम क्षमता वाली रैम है और आप उस फोन में कई ऐप एक साथ चला रहे हैं तो आपका फोन अटक भी सकता है. ऐसे में मोबाइल खरीदते वक्त हमें रैम पर विशेष ध्यान देना चाहिए.

ये भी पढ़ें – कौन-सा पावर बैंक खरीदना चाहिए? कन्फ्यूजन दूर करने के लिए जानिए 5 महत्वपूर्ण पॉइन्ट्स

गेमिंग के शौकीन हैं तो लें कम से कम 6 GB रैम वाला फोन
अगर आप गेमिंग के शौकीन हैं और साथ ही मोबाइल के जरिए कई काम एक साथ करते हैं, तो आपके लिए स्मार्टफोन में ज्यादा रैम की जरूरत होगी. अगर आप पबजी, फ्री फायर या क्लैश ऑफ क्लैन जैसी गेम्स के शौकीन हैं तो आपके लिए कम से कम 6 से 8 जीबी वाला मोबाइल सही रहेगा. लेकिन अगर आप सामान्य कामों के लिए ही मोबाइल का प्रयोग करते हैं जैसे कि, केवल ऑनलाइन वीडियो देखने के लिए, यूपीआई के लिए, पढ़ने के लिए या फिर फोटो खींचने के लिए तो आपके लिए 4 जीबी रैम वाला फोन भी ठीक रहेगा.

इसके अलावा अगर आप अपने मोबाइल पर फोटोशॉप, एडिटिंग, या इस तरह के भारी ऐप्स का यूज करते हैं तो भी आप कम से कम 6 जीबी या 8 जीबी रैम वाला फोन खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें – Honor X40 स्मार्टफोन लॉन्च, 50MP कैमरा और 17GB रैम जैसे मिलेंगे फीचर्स

इसलिए पड़ती है ज्यादा रैम की जरूरत
किसी भी फोन में मल्टी ऐप्स को एकसाथ ठीक से चलाने के लिए ज्यादा रैम की जरूरत होती है. अगर आप फोन में मल्टीटास्किंग करते हैं, यानी कि आप फोन से गाने सुनना, गेम खेलना और मेल्स-डॉक्यूमेंट्स पर एकसाथ काम करते हैं तब आपको ज्यादा रैम की जरूरत पड़ती है. अगर किसी फोन में रैम कम है, मसलन 1 जीबी या 2 जीबी तो फोन धीरे काम करता है. लेकिन यह तभी होता है जब फोन में मौजूद रैम के मुताबिक, मल्टी-टास्किंग ज्यादा हो. अगर आप सामान्य कामों के लिए फोन का प्रयोग करते हैं तो कम रैम में भी आपका काम चल जाएगा.

Tags: Mobile, Mobile Phone, Portable gadgets, Smartphone, Tech news, Tech News in hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें