होम /न्यूज /तकनीक /iPhone के लिए दीवानगी: iPhone 14 खरीदने दुबई पहुंच गया यह भारतीय, भारत से एक दिन पहले हुआ था दुबई में लॉन्‍च

iPhone के लिए दीवानगी: iPhone 14 खरीदने दुबई पहुंच गया यह भारतीय, भारत से एक दिन पहले हुआ था दुबई में लॉन्‍च

बिजनसमैन धीरज एक डिजिटल कंसल्टेंसी फर्म के डायरेक्टर हैं.

बिजनसमैन धीरज एक डिजिटल कंसल्टेंसी फर्म के डायरेक्टर हैं.

आईफोन 14 (iPhone 14) दुबई में लॉन्‍च होने के एक दिन बाद ही भारत में लॉन्‍च हुआ है. लेकिन केरल के बिजनसमैन धीरज पालीयील ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

हाइलाइट्स

आईफोन 14 दुबई में लॉन्‍च होने के एक दिन बाद ही भारत में लॉन्‍च हुआ था.
धीरज पालीयील से एक दिन का इंतजार भी नहीं हुआ और वो आईफोन लेने फ्लाइट पकड़कर दुबई जा पहुंचे.
वह इस फोन को खरीदने के लिए लाइन में लगे सैकड़ों लोगों में सबसे आगे थे.

नई दिल्‍ली. एप्पल (Apple) के आईफोन (iPhone) के दुनियाभर में लोग दीवाने हैं. नए आईफोन का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. जब यह लॉन्‍च होता है तो स्‍टोर्स के सामने लंबी कतार लगती है. कुछ लोग इसे हर हालत में खरीदना चाहते हैं. आईफोन का ऐसा ही एक दीवाना भारत में भी है. केरल का रहने वाला यह शख्‍स केवल iPhone 14 प्रो खरीदने के लिए दुबई पहुंच गया. टिकट और वीजा पर इसने 40 हजार रुपये खर्च किए. उसे संतोष इस बात का है कि उसने दुबई में सबसे पहले आईफोन 14 प्रो खरीदा.

मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, खास बात यह है कि आईफोन-14 दुबई में लॉन्‍च होने के एक दिन बाद ही भारत में लॉन्‍च हुआ है. लेकिन केरल के बिजनसमैन धीरज पालीयील से एक दिन का इंतजार भी नहीं हुआ और वो आईफोन लेने फ्लाइट पकड़कर दुबई जा पहुंचे. धीरज ने दुबई के मशहूर शॉपिंग डेस्टिनेशन Mirdif City Centre से यह फोन खरीदा. वह इस फोन को खरीदने के लिए लाइन में लगे सैकड़ों लोगों में सबसे आगे थे.

ये भी पढ़ें- खुशखबरी! पहले बार इतनी कम कीमत पर मिलेंगे Samsung के ये प्रीमियम फोन, आधा हुआ दाम

आईफोन के हैं दीवाने
केरल के रहने वाले बिजनसमैन धीरज एक डिजिटल कंसल्टेंसी फर्म के डायरेक्टर हैं. धीरज को आईफोन से खास लगाव है. उन्‍हें हम इसका दीवाना कह सकते हैं. ऐसा पहली बार नहीं है कि वो आईफोन खरीदने पहली बार विदेश गए हैं. सबसे पहले धीरज 2017 में आईफोन खरीदने के लिए दुबई गए थे. तब उन्‍होंने iPhone 8 खरीदा था. इसके बाद वे 2019 में आईफोन 11 प्रो मैक्स खरीदने के लिए ही केवल दुबई गए. दुबई में यह फोन भारत से काफी पहले लॉन्‍च हुआ था. iPhone 11 Pro Max को भी धीरज ने Mirdif City Centre से ही इसे खरीदा था. धीरज आईफोन 12 और आईफोन 13 की दुबई में बिक्री शुरू होने पर इन्हें खरीदने वाले पहले शख्‍स थे.

ये भी पढ़ें- 20 सितंबर को लॉन्च होगा 50 मेगापिक्सल कैमरे वाला सस्ता स्मार्टफोन, फीचर्स हुए लीक

1,29,900 रुपये है शुरुआती कीमत
Apple ने 7 सितंबर को खास इवेंट में iPhone 14 सीरीज के फोन लॉन्च किए थे. iPhone 14 Pro की शुरुआती कीमत 1,29,900 रुपये है. इसके 256 जीबी वैरिएंट की कीमत 1,39,900 रुपये, 512 जीबी वैरिएंट की कीमत 1,59,000 रुपये और 1 टीबी वैरिएंट की कीमत 1,79,900 रुपये है. भारत में आईफोन 14 के 128जीबी वाले बेस वैरिएंट की कीमत 79,900 रुपये है. इसके 256 जीबी वैरिएंट की कीमत 89,900 रुपये और 512जीबी वैरिएंट की कीमत 1,09,900 रुपये है.

Tags: Iphone, New Iphone, Tech news hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें