अपनी रोजमर्रा की जिन्दगी में हम ऐसे कई ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं जिनका हमारी जिन्दगी में बेहद कम इस्तेमाल होता है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि कुछ ऐसे भी ऐप्स हैं जिसका इस्तेमाल कर आप
भी सीख सकते हैं. हम आपके लिए एक ऐसा ही वीडियो लेकर आए हैं जिसमें इंग्लिश लर्निंग ऐप्स के बारे बताया गया है.
वीडियो में सबसे पहले Duolingo ऐप के बारे में बताया गया है जो आज के समय में अंग्रेजी सीखने के लिए सबसे बेस्ट ऐप है. इससे आप आसानी से अंग्रेजी सीख सकते हैं. इस ऐप पर आपको बस 20 मिनट का समय देना होगा. इसमें आप रोज 7 नए शब्द सीखते हैं. इस ऐप में दिए गए लेसन यूजर्स के लर्निंग स्टाइल को अडॉप्ट कर लेते हैं. इसमें सभी लेवल के यूजर्स अंग्रेजी सीख सकते हैं.
दूसरा ऐप Memrise है जिसमें आपको अंग्रेजी सिखाने के लिए क्रिएटिव तरीको का प्रयोग किया जाता है. यह रोज आपको अंग्रेजी का एक शब्द याद कराएगा. इसे आप ऑफलाइन मोड में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. अंग्रेजी के शब्दों का सही उच्चारण सीखने के लिए यह सबसे बढ़िया ऐप है.
तीसरे ऐप की बात करें तो इसमें Hello English ऐप के बारे में बताया गया है जिसमें आप 23 अलग-अलग भाषाओं में अंग्रेजी सीख सकते हैं. इसमें हर लेवल के लोगों के लिए छोटे-छोटे चैप्टर्स दिए गए हैं. इसमें आप गेम के जरिए भी अंग्रेजी सीख सकते हैं.
इन ऐप्स के अलावा और भी कई ऐप्स के बारे में इस वीडियो में जानकारी दी गई है जिसे आप अपनी इंग्लिश को ठीक करने के लिए डाउनलोड कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 04, 2018, 17:45 IST